Advertisement

पंजाब: CM भगवंत मान के हेलिपैड के पास मिला जिंदा बम शेल, इलाका सील

यह जिंदा बम शेल पंजाब और चंडीगढ़ की सीमा के अंदर मिला है. जिस जगह के पास से इसे बरामद किया गया है, वहां से हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री का हैलिपैड एक किलोमीटर की दूरी पर और आवास दो किलोमीटर की दूरी पर है.

भगवंत मान भगवंत मान
ललित शर्मा
  • चंडीगढ़,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के पास सोमवार को एक जिंदा बम शेल मिला है. यह जिंदा बम शेल चंडीगढ़ के कांसल में आम के बाग के अंदर मिला है. इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. 

यह जिंदा बम शेल पंजाब और चंडीगढ़ की सीमा के अंदर मिला है, जिस जगह के पास से इसे बरामद किया गया है, उसके पास ही पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों का हेलीपैड है. इसके साथ ही हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री का आवास सिर्फ दो किलोमीटर की दूरी पर है.

Advertisement

इस मामले पर एडीजीपी एके पांडे ने कहा कि यह एक मिस्फायर बम शेल लगता है. इससे कोई खतरा नहीं है. यहां से मुख्यमंत्री आवास की दूरी लगभग दो किलोमीटर है. 

उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है कि यहां पास की कबाड़ की दुकानों से यह बम शेल आ गया हो. इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने आर्मी को सूचित कर दिया है. सेना की टीम जल्द यहां पहुंचेगी.

इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस के सिविल डिफेंस नोडल ऑफिसर कुलदीप कोहली ने बताया था कि कांसल और नया गांव के टी प्वॉइन्ट के बीच में आम के बगीचे से जिंदा बम शेल मिला था. 

आर्मी बॉम्ब स्क्वॉड ने कहा था कि हमें जहां पर यह जिंदा बम मिला है, उस इलाके को पूरी तरह से कवर कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही आर्मी बम स्क्वॉड यहां पहुंचेगा और बम को डिफ्यूज किया जाएगा. उसके बाद इस पूरे मामले की जांच की जाएगी कि आखिर कहां से यह जिंदा बम यहां पहुंचा.   

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement