Advertisement

पंजाब में बाढ़ ने मचाई तबाही, CM अमरिंदर ने जारी किए 100 करोड़

हिमाचल प्रदेश के भाखड़ा बांध के फ्लड गेट खोलने के साथ ही पंजाब में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है. भाखड़ा बांध से 63 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया जो पंजाब के लिए नई मुसीबत साबित हो सकता है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में तत्काल राहत कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री सोमवार को रोपड़ के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे. पंजाब में किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

हिमाचल प्रदेश के भाखड़ा बांध के फ्लड गेट खोलने के साथ ही पंजाब में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है. भाखड़ा बांध से 63 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया जो पंजाब के लिए नई मुसीबत साबित हो सकता है. इसके अलावा राज्य के कुछ इलाकों में बारिश की आशंका के मद्देनजर स्थिति खराब होने के आसार बने हुए हैं.

Advertisement

पंजाब के 3 जिलों के कम से कम 200 गांवों को खाली कराया गया है जहां बाढ़ का खतरा सबसे ज्यादा है. भाखड़ा बांध के अलावा सुतलज नदी उफान पर है जिससे बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है.

यहां के आनंदपुर साहिब के लोधीपुर गांव का बुरा हाल है, जहां सड़कें डूब गईं, खेत खलिहान,  मकान और मवेशी डूब गए हैं. यहां तो पूरा जनजीवन प्रभावित हो चुका है. हालत ये है कि गांव तक जाना मुश्किल हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement