Advertisement

पंजाब: डिप्टी कमिश्नर ने जारी किया था ड्रेस कोड, CM अमरिंदर ने रद्द किया

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कार्यालय का अनुशासन बनाए रखने के लिए अन्य विकल्पों की तलाश की जा सकती है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के पास अपने कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड नहीं है, इसलिए किसी जिला कार्यालय के कर्मियों से ड्रेस कोड का पालन करवाना तर्कपूर्ण नहीं है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो) कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कर्मचारियों के ड्रेस कोड लागू करने वाले फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर के आदेशों को रद्द कर दिया है.  डिप्टी कमिश्नर ने कर्मचारी संघ की ओर से अनुरोध के बाद आदेश जारी किया था, जिसमें फॉर्मल ड्रेस कोड की मांग की गई थी.

बता दें कि हाल ही में उपायुक्त कार्यालय ने आदेश जारी करते हुए कर्मचारियों को अनुशासन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को आदेश रद्द करते हुए कहा कि सरकारी कार्यालय में ड्रेस कोड लागू करना बेहतर विकल्प नहीं है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यालय का अनुशासन बनाए रखने के लिए अन्य विकल्पों की तलाश की जा सकती है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के पास अपने कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड नहीं है, इसलिए किसी जिला कार्यालय के कर्मियों से ड्रेस कोड का पालन करवाना तर्कपूर्ण नहीं है.

गौरतलब है कि फाजिल्का के उपायुक्त मनप्रीत सिंह ने अपने कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू करते हुए महिला कर्मियों को बिना दुपट्टा के काम पर नहीं आने को कहा था जबकि पुरुष कर्मियों को टी-शर्ट नहीं पहनकर आने के लिए कहा गया था.कार्यालय से जारी आदेश में यह नियम 29 जुलाई से लागू करने की बात कही थी, लेकिन मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस आदेश को रद्द कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement