Advertisement

किसान यूनियन से धरना ना करने की अपील, CM अमरिंदर बोले- हमने आपका समर्थन किया, आप हमारा करें

सीएम के मुताबिक, पंजाब ने काफी मुश्किल से कोरोना पर काबू पाया है. ऐसे में अगर अभी कोई बड़ा धरना आयोजित होता है, तो इससे स्थिति काफी विस्फोटक बन सकती है.

सीएम अमरिंदर सिंह ( फोटो-AFP) सीएम अमरिंदर सिंह ( फोटो-AFP)
कमलजीत संधू
  • चंडीगढ़,
  • 23 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST
  • BKU से धरना ना करने की अपील
  • गांव में कोरोना संकट बढ़ने का डर

देश में कोरोना के मामले जरूर कम होने लगे हैं, लेकिन अभी भी लापरवाही नहीं बरती जा सकती है. यहीं वजह है कि कई राज्य अभी भी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला ले रहे हैं. पंजाब में भी कोरोना की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. एक बार के लिए मामले कम हो रहे हैं, लेकिन मौतें अभी भी डरा रही हैं. इसी संकट को समझते हुए सीएम अमरिंदर सिंह की तरफ से भारतीय किसान यूनियन से एक खास अपील की गई है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि किसान अभी अपना धरना आयोजित ना करें.

Advertisement

सीएम के मुताबिक पंजाब ने काफी मुश्किल से कोरोना पर काबू पाया है. ऐसे में अगर अभी कोई बड़ा धरना आयोजित होता है, तो इससे स्थिति काफी विस्फोटक बन सकती है. वे कहते हैं- हमने पंजाब को मुश्किल स्थति में जाने से बचाया है. जैसी हालत यूपी, महाराष्ट्र में हो गई थी, हमने वो नहीं होने दिया. लेकिन अगर किसान अपना तीन दिन वाला धरना आयोजित करेंगे, तो पूरी संभावना है कि हमारी मेहतन पर पारी फिर जाए. किसान आंदोलन के दौरान हमारी सरकार ने आपकी पूरी मदद की थी. हम पहले राज्य थे जिसने केंद्र के कानूनों खिलाफ आपके लिए राज्य में नए कानून बनाए थे. अब ये आपका फर्ज है कि आप इस मुश्किल समय में हमारा समर्थन करें.

गांव में कोरोना का संकट बढ़ सकता है

अमरिंदर ने जोर देकर कहा है कि किसान नेता लापरवाही ना बरतें और अपने ही लोगों की जान को खतरे में ना डालें. उनके मुताबिक जब राज्य में हर बड़े कार्यक्रम पर रोक लगी हुई है, लोगो की आवाजाही पर पाबंदी है, इसी बीच अगर ऐसा कोई भी धरना होता है, तो ये काफी घातक साबित हो सकता है. सीएम ने इस बात पर भी चिंता जाहिर की है कि ऐसे धरनों में ज्यादातर लोग गांव से आते हैं, ऐसे में अगर ज्यादा भीड़ इकट्ठा होती है तो गांव में भी कोरोना संकट खड़ा हो जाएगा.

Advertisement

क्लिक करें- 'एक बेड के लिए 100 कतार में थे, मरीज के मरने का इंतजार था', हालात बता भावुक हुए गोरखपुर DM 

केंद्र की वजह से वैक्सीन की कमी

वैसे कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से उन लोगों पर निशाना भी साधा गया है जिन्होंने राज्य पर कोरोना के दौरान मिसमैनेजमेंट का आरोप लगा दिया था. सीएम ने साफ कर दिया है कि उनके राज्य ने पूरे देश में सबसे बेहतरीन काम किया है. कोरोना संकट के बीच उनके राज्य में ना ऑक्सीजन संकट ज्यादा रहा और ना ही बेड के लिए मारामारी देखने को मिली.

आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 2 हफ्ते पहले तक 10 हजार मामले आ रहे थे, लेकिन अब वो चार हजार के करीब हो गए हैं. सीएम ने अपनी सरकार का तो बचाव किया है, लेकिन केंद्र पर जरूर कमजोर रणनीति बनाने का आरोप लगा दिया है. उनकी माने तो पंजाब में वैक्सीन की काफी कमी है और इसके लिए राज्य नहीं केंद्र सरकार जिम्मेदार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement