Advertisement

पंजाबः किसानों की कर्जमाफी पर अमरिंदर का यू टर्न

अमरिंदर ने कहा कि पंजाब सरकार 5 एकड़ तक की खेती की जमीन वाले किसानों का सारा कर्जा माफ करने जा रही है, लेकिन उससे थोड़ी देर बाद जब मुख्यमंत्री ऑफिस की तरफ से प्रेस रिलीज जारी की गई तो इसमें कुछ और ही लिखा था.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 20 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:01 AM IST

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण का जवाब देते हुए पहले बड़ी चतुराई के साथ किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर खेल कर गए.

अमरिंदर ने कहा कि पंजाब सरकार 5 एकड़ तक की खेती की जमीन वाले किसानों का सारा कर्जा माफ करने जा रही है, लेकिन उससे थोड़ी देर बाद जब मुख्यमंत्री ऑफिस की तरफ से प्रेस रिलीज जारी की गई तो इसमें कुछ और ही लिखा था.

Advertisement

प्रेस रिलीज में साफ लिखा था कि माफ किया जाने वाला कर्ज सिर्फ दो लाख रुपए तक का होगा यानि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सदन में अपनी जो बात कही उससे वो अपनी प्रेस रिलीज में ही पलट गए.

रिलीज में साफ लिखा है कि 5 एकड़ तक की जमीन वाले किसानों का सिर्फ दो लाख रुपये का कर्जा और छोटे किसानों का भी दो लाख रुपये तक का ही कर्जा माफ किया जा रहा है. हालांकि सदन में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहीं भी ये नहीं कहा कि 5 एकड़ की जमीन वाले किसानों का सिर्फ 2 लाख रुपया ही कर्ज माफ किया जाएगा.

अमरिंदर ने कहा था कि 5 एकड़ तक की खेती की जमीन वाले किसानों का पूरा कर्जा माफ किया जाएगा. एक और बात ये भी हैरान करने वाली है कि सीएम अपनी पेपर पर लिखी स्पीच देखकर पढ़ रहे थे, लेकिन उनकी स्पीच की कॉपी भी मीडिया गैलरी में बैठे पत्रकारों को नहीं दी गई.

Advertisement

हालांकि बाद में जब किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने सदन में आम आदमी पार्टी की भी वाहवाही लूट ली, तो उसके बाद एक प्रेस नोट जारी कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement