Advertisement

पंजाब में गन्ना किसानों को तोहफा, सीएम भगवंत मान ने किया कीमतें बढ़ाने का ऐलान 

सीएम भगवंत मान ने बताया कि सहकारी चीनी मिलों ने किसानों का पूरा बकाया अदा कर दिया गया है. एक-दो प्राईवेट चीनी मिलों ने अभी तक भुगतान नहीं किया है. इन मिलों के मालिक किसानों के हितों की सुध लेने की बजाय विदेश भाग गए हैं. जिनकी संपत्ति जब्त करके किसानों के बकाये का भुगतान करने काम शुरू कर दिया गया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने गन्ने का प्रति क्विंटल 20 रुपये मूल्य बढ़ाने की घोषणा की है. अब किसानों के एक क्विंटल गन्ने की कीमत 380 रुपये होगी.

पंजाब विधानसभा सत्र के दौरान सदन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी सीजन से किसानों को गन्ने का स्टेट एग्रीड प्राइस प्रति क्विंटल 20 रुपये अधिक मिलेगा. इस तरह गन्ने का भाव 360 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 380 हो गया है. इस फैसले से सरकार के खजाने पर सालाना 200 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा.

Advertisement

भगवंत मान ने कहा, ‘‘राज्य में किसान गन्ने की खेती तो करना चाहते हैं लेकिन समय से उपयुक्त मूल्य ना मिलने और फसल की समय पर अदायगी ना होने के कारण मुंह मोड़ लिया था. इस समय पंजाब में 1.25 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल पर गन्ने की खेती होती है. जबकि राज्य की चीनी मिलों की कुल क्षमता 2.50 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल के गन्ने की पिराई करने की है. गन्ना किसानों की आय में विस्तार करने के लिए मैं गन्ने का भाव बढ़ाने का ऐलान करता हूं।’’

किसानों के गन्ने की अदायगी के संबंध में मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि सहकारी चीनी मिलों ने किसानों का पूरा बकाया अदा कर दिया गया है. एक-दो प्राईवेट चीनी मिलों ने अभी तक किसानों का भुगतान नहीं किया है. इन मिलों के मालिक किसानों के हितों की सुध लेने की बजाय विदेश भाग गए हैं. सरकार ने इन मिलों की संपत्ति जब्त करके किसानों के बकाये का भुगतान करने काम शुरू कर दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement