Advertisement

नई दिल्ली: CM बनने के बाद पहली बार PM मोदी से मिले भगवंत मान, मांगे 1 लाख करोड़

पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के लिए पीएम मोदी से दो साल के लिए एक लाख करोड़ (हर साल 50 हजार करोड़) रुपए की मांग की है. मान ने कहा कि कम से कम पंजाब को केंद्र से लगातार दो साल मदद मिल जाए, इसके बाद पंजाब खुद अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगा.

पीएम मोदी से मुलाकात करते भगवंत मान. (फोटो-एएनआई) पीएम मोदी से मुलाकात करते भगवंत मान. (फोटो-एएनआई)
अशोक सिंघल/पॉलोमी साहा/कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST
  • शाम को अरविंद केजरीवाल से भी मिलेंगे मान
  • पंजाब से जुड़े मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद कहा कि पीएम के साथ मुलाकात अच्छी रही. प्रधानमंत्री ने मुझे मुख्यमंत्री बनने की चुनाव जीतने की बधाई दी, अच्छी सेहत की कामना की. मान ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि पंजाब देश की आजादी के दौरान भी और अब देश की आजादी कायम रखने में भी अपना सीना तान कर खड़ा रहता है. नेशनल सिक्योरिटी के लिए भी पंजाब को आपका सहयोग चाहिए. 

Advertisement

भगवंत मान ने कहा कि कई बार देश के दुश्मन कोशिश कर चुके हैं कि पंजाब का माहौल बिगड़ जाए, लेकिन पंजाब के जो सोशल बॉन्डिंग है वह बहुत मजबूत है, यहां के लोग अमन और शांति चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया जो भी प्रस्ताव लाएंगे, देश की सुरक्षा के लिए उनकी ओर से पूरा सहयोग मिलेगा.

भगवंत मान ने कहा कि मैंने पीएम से एक और मांग की. मैंने उनसे कहा है कि पंजाब की वित्तीय स्थिति बहुत खराब है. तीन लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज है. दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, हमारी नई सरकार बनी है. मैंने मांग की है कि 50-50 हजार करोड़ कम से कम लगातार दो साल हमें पैकेज के रूप में मिल जाए, तब तक हम अपने खजाने की वित्तीय स्थिति को संभाल लेंगे, पंजाब अपने पांव पर खड़ा हो जाएगा.

Advertisement
पत्रकारों से बातचीत करते भगवंत मान. (फोटो-एएनआई)

पीएम मोदी से पंजाब सरकार को है उम्मीद: भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बात करके पंजाब की मांग पर सहयोग दिलाएंगे. भगवंत मान ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री जी ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेगी. मैंने भी यही कहा कि मैं पंजाब का विकास  करूंगा तो देश का फायदा होगा.

केजरीवाल से शाम को मिलेंगे भगवंत मान

भगवंत मान गुरुवार शाम को अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान पंजाब से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement