Advertisement

करगिल युद्ध के हीरो हेड कांस्टेबल का होगा प्रमोशन, पंजाब CM ने दिया आदेश

करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर देशभर विजय दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करगिल युद्ध के हीरो और वीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित हेड कांस्टेबल सतपाल सिंह को पदोन्नति देने का फैसला किया है. हेड कांस्टेबल सतपाल सिंह को पंजाब पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति दी जाएगी.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो-फेसबुक) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो-फेसबुक)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:40 AM IST

करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर देशभर विजय दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करगिल युद्ध के हीरो और वीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित हेड कांस्टेबल सतपाल सिंह को पदोन्नति देने का फैसला किया है.

हेड कांस्टेबल सतपाल सिंह को पंजाब पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति दी जाएगी. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर भी इसकी जानकारी साझा की है.

Advertisement

पंजाब सरकार ने करगिल युद्ध के नायक सतपाल सिंह को तरक्की देकर कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक बनाए जाने का आदेश दिया है. सतपाल कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. वीर चक्र से सम्मानित इस जवान के बारे में रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें प्रमोशन देने का आदेश दिया है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सतपाल सिंह की स्थिति पर अफसोस जताते हुए कहा कि करगिल युद्ध के दौरान सतपाल सिंह ने बहादुर की मिसाल पेश की थी और देश का मान बढ़ाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement