Advertisement

पंजाब CM चन्नी को पटाखे बेचने वालों की फिक्र! पुलिस को हिदायत- दिवाली के नाम पर न करें वसूली

चन्नी ने रविवार को राज्य के आला अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक करके दिवाली के मौके पर पुलिस कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली वसूली रोकने के आदेश दिए.

पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST
  • सीएम चन्नी ने कहा- पुलिसवाले दुकानदारों को बहुत तंग करते हैं
  • 'सुप्रीम कोर्ट की हिदायताओं का पालन हो'

एक नवंबर को पंजाब के लोगों के लिए एक बड़ी घोषणा करने जा रहे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को राज्य के आला अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक करके दिवाली के मौके पर पुलिस कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली वसूली रोकने के आदेश दिए.

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा की पुलिस वाली वसूली करने के लिए खूब मनमर्जी करते हैं जिस पर लगाम लगाई जानी चाहिए. सीएम चन्नी ने कहा, "हमारे पुलिस वाले दुकानदारों को बहुत तंग करते हैं. पहले सुबह डंडा लेकर घूमते हैं फिर सबके पटाखे उठवा लेते हैं . जब सब पटाखे बेचने वाले पुलिस वाले के पास हाजिरी देते हैं तो फिर वह सब को बेचने की इजाजत दे देते हैं.''

Advertisement

चरणजीत चन्नी ने पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी है कि दिवाली के मौके पर छोटे दुकानदारों को कमाई करने का मौका दिया जाना चाहिए ना कि पुलिस वालों को. उन्होंने कहा, "इस व्यवस्था को बंद करें. दुकानदार दिवाली के मौके पर सड़क पर चारपाई लगाकर चार पैसे कमाना चाहता है. हमें दुकानदार की मदद करनी है. किसी को भी एसएचओ पटाखे बेचने से ना रोके. सरकार पटाखे बेचने की कोई फीस भी वसूल न करे. नगर निगम और नगर पंचायत वाले भी इन लोगों के साथ अन्याय करते हैं."

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि छोटे दुकानदारों को पटाखे और दूसरा सामान बेचने की आजादी तो दी जाए लेकिन वह सड़क रोककर लोगों को असुविधा पैदा न करें. चन्नी ने कहा, "कोई दुकानदार दिवाली के मौके पर चार दिन दुकान के बाहर सड़क पर सामान बेचता है तो उसे बेचने दें. थानेदार दुकानों पर जाकर पैसा वसूलते हैं जो बिल्कुल गलत बात है. थाने के एसएचओ, मुंशी, सिपाही को निर्देश जारी किए जाएं कि वह बाजार में जाकर किसी से पैसा न वसूलें. दुकानदारों के लिए दिवाली अच्छी होनी चाहिए और उनको लगना चाहिए कि उनके लिए दिवाली आई है, लेकिन किसी को रास्ता रोकने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.''

Advertisement

मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा है कि राज्य में दिवाली के मौके पर सुप्रीम कोर्ट की हिदायतों  का पालन किया जाना चाहिए लेकिन किसी को बेवजह तंग ना किया जाए. आज मुझे एक दुकानदार का मैसेज मिला है जिससे 35000 रुपये मांगे जा रहे हैं. उसने बताया है कि उतनी तो उसकी कमाई भी नहीं होगी. अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने कहा कि कल आप एक मीटिंग करके संबंधित पुलिस कर्मचारियों को हिदायत जारी करें कि दिवाली के मौके पर सड़क पर रेहड़ी, फड़ी आदि पर सामान बेचने वाले लोग लोगों को तंग न किया जाए. पड़ोसी राज्यों से अवैध तरीके से आ रही शराब की बिक्री पर रोक लगे और बॉर्डर सील किए जाएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement