Advertisement

पंजाब: CM की कुर्सी संभालते ही चन्नी ने दिया सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, वेतन में 15 % की बढ़ोतरी

पंजाब कैबिनेट ने पिछले महीने ही सरकारी कर्मचारियों के मूल वेतन में 15 फीसदी वृद्धि की घोषणा की थी. इसके अलावा राज्य सरकार ने कर्मचारयों के कुछ भत्तों को भी फिर से चालू करने का फैसला किया था. तब कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्य के सीएम थे.

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सरकारी कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया (फोटो-पीटीआई) सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सरकारी कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया (फोटो-पीटीआई)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST
  • सरकारी कर्मचारियों को CM चन्नी का तोहफा
  • कुर्सी संभालते ही की वेतन में 15 फीसदी की बढ़ोतरी

पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी राज्य के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है. उन्होंने राज्य के सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में 15 फीसदी का इजाफा किया है. कांग्रेस के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सीएम पद की शपथ लेते ही इस फैसले की घोषणा की है. 

बता दें कि पंजाब की नई सरकार ने जनहित में कई फैसले लेने का ऐलान किया है. इसमें गरीबों और किसानों के बिजली और पानी बिल की माफी शामिल है.  इस बाबत कैबिनेट में फैसले लिए जाएंगे. सीएम चन्नी ने कहा कि जिनके बिजली बिल कनेक्शन कटे हैं उन्हें बहाल किया जाएगा. 

Advertisement

राज्य सरकार जनहित के कई और फैसले लेने वाली है. इस सिलसिले में सबसे पहले राज्य के सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 15 फीसदी का इजाफा किया गया है. पंजाब वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार ये वृद्धि बेसिक वेतन और  113 प्रतिशत महंगाई भत्ते पर आधारित होगा. 

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अधिकारियों और सरकारी स्टाफ को 9 बजे ऑफिस पहुंचने को कहा है. उन्होंने कहा है कि वे प्राथमिकता के आधार पर लोगों की परेशानियां दूर करें.   

बता दें कि पंजाब कैबिनेट ने पिछले महीने ही सरकारी कर्मचारियों के मूल वेतन में  15 फीसदी वृद्धि की घोषणा की थी. इसके अलावा राज्य सरकार ने कर्मचारयों के कुछ भत्तों को भी फिर से चालू करने का फैसला किया था. तब कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्य के सीएम थे. लेकिन वे इस फैसले को लागू नहीं कर पाए थे. बता दें कि राज्य सरकार में सरकारी कर्मचारियों की संख्या 2.85 लाख और पेंशनधारियों की संख्या 3.07 लाख है. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement