Advertisement

पंजाब में कैबिनेट विस्तार को लेकर 4 दिन में तीसरी बार दिल्ली पहुंचे सीएम चन्नी, राहुल गांधी से की मुलाकात

कैबिनेट विस्तार को अंतिम रूप देने को लेकर यह माथापच्ची चल रही है. इससे पहले गुरुवार देर रात सीएम चन्नी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिले थे. गुरुवार शाम कैबिनेट विस्तार को लेकर बैठक भी हुई थी. इसमें राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, हरीश चौधरी, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश रावत और अजय माकन शामिल हुए थे.

पंजाब सीएम ने गुरुवार देर रात भी राहुल गांधी से मुलाकात की थी (फाइल फोटो) पंजाब सीएम ने गुरुवार देर रात भी राहुल गांधी से मुलाकात की थी (फाइल फोटो)
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST
  • कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रही माथापच्ची
  • चार दिन में तीसरी बार दिल्ली पहुंचे सीएम चन्नी
  • राहुल गांधी से की मुलाकात, सिद्धू भी रहे मौजूद

पंजाब में कैबिनेट विस्तार को लेकर माथापच्ची जारी है. राज्य के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे. यह चार दिन में उनका तीसरा दौरा है. दिल्ली में चन्नी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इस दौरान नए मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हुई. 

खास बात ये है कि चन्नी शुक्रवार सुबह ही दिल्ली से पंजाब पहुंचे थे. लेकिन देर शाम वे फिर दिल्ली लौट आए. इस बार उनके साथ पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद थे. 

Advertisement

कैबिनेट अंतिम रूप देने में जुटे नेता
बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार को अंतिम रूप देने को लेकर यह माथापच्ची चल रही है. इससे पहले गुरुवार देर रात सीएम चन्नी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिले थे. गुरुवार शाम कैबिनेट विस्तार को लेकर बैठक भी हुई थी. इसमें राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, हरीश चौधरी, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश रावत और अजय माकन शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस अलाकमान मंत्रिमंडल विस्तार के जरिए सभी गुटों को साधने की कोशिश में जुटा है. 

सुनील जाखड़ को साथ लेकर पहुंचे थे राहुल-प्रियंका
कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ भी गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे. जाखड़ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे थे. राहुल और प्रियंका शिमला से चंडीगढ़ पहुचे थे, यहां से वे सुनील जाखड़ के साथ दिल्ली के लिए फ्लाइट से रवाना हुए. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement