Advertisement

'INDIA' गठबंधन को लेकर पंजाब कांग्रेस में सिर फुटव्वल, टॉप लीडर्स बोले- AAP का साथ मंजूर नहीं

पंजाब कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी का खुलकर विरोध कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सार्वजनिक मुद्दों पर सत्तारूढ़ AAP के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी. मालूम हो कि कांग्रेस और AAP उन 26 राजनीतक दलों में शामिल हैं, जो विपक्षी गठबंधन- ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लुशिव अलायंस’ (INDIA) का हिस्सा हैं.

अमरिंदर सिंह वारिंग और सुखबीर बादल ने AAP पर बोला हमला (फाइल फोटो) अमरिंदर सिंह वारिंग और सुखबीर बादल ने AAP पर बोला हमला (फाइल फोटो)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 21 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

कांग्रेस और AAP के रिश्तों में सुधार होता नहीं दिख रहा है. कांग्रेस ने बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक करने के बाद एकजुटता का संदेश देने के लिए तमाम मतभेदों के बाद भी AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए अपना सोशल मीडिया का मंच खोल दिया था. अब पंजाब कांग्रेस ने AAP को विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस में शामिल करने का विरोध कर दिया है. उसका कहना है कि यह स्वीकार्य नहीं. राज्य पार्टी प्रमुख अमरिंदर सिंह वारिंग ने AAP पर अपनी पार्टी के नेताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी को जबरन जेल में डाल दिया गया.

Advertisement

AAP ने कांग्रेस नेताओं को जेल में डाला

अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस कई मुद्दों पर पंजाब में AAP के खिलाफ लड़ रही है. जिस तरह से हमारे नेताओं को निशाना बनाया गया और जेलों में डाला गया, वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. हमने कभी शिकायत नहीं की, लेकिन अब उन्होंने हमारे डिप्टी सीएम (पूर्व) ओपी सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. बीमार होने के बाद भी उन्हें जबरन जेल में डाल दिया गया. अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो AAP जिम्मेदार होगी. उन्होंने ऐलान कर दिया कि पंजाब में कांग्रेस और AAP के बीच कोई समझौता नहीं हो सकता.

AAP का गठबंधन में शामिल करना गलत

कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि उन्हें गठबंधन से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन AAP को इसमें शामिल करना स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा,"हमने अध्यादेश के मुद्दे पर बीजेपी का विरोध किया. हमने कोई राजनीतिक गठबंधन नहीं किया है, न ही हम आपके साथ किसी गठबंधन के पक्ष में हैं. हम इस पार्टी और इसके नेताओं के खिलाफ हैं."

Advertisement

वहीं कांग्रेस की तरफ से AAP के खिलाफ बयान आने के बाद बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल ने घेराबंदी शुरू कर दी है. 

क्या कांग्रेस पंजाब में AAP सरकार की विरोधी है: जाखड़

पंजाब के बीजेपी चीफ सुनील जाखड़ ने कांग्रेस से यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या वह राज्य में सत्तारूढ़ AAP सरकार की विरोधी है. पंजाब के सीएम भगवंत मान को संबोधित करते हुए सुनील जाखड़ ने पूछा, "कांग्रेस और AAP के बीच समझौते के बाद अब क्या हमें कांग्रेस को 'सरकारी पार्टी' या 'विपक्षी पार्टी' कहना चाहिए?"

INDIA एक "कठपुतली शो" है: सुखबीर बादल

शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर बादल ने INDIA को "कठपुतली शो" करार दिया है. उन्होंने कहा कि AAP और कांग्रेस कठपुतली शो करेंगे और इसकी डोर दिल्ली खींचेगी. बादल ने कहा, "दिल्ली से तार खींचे जाने के बाद, भूसे से भरे ये लोग (पंजाब आप और कांग्रेस नेता) देश में केजरीवाल और राहुल गांधी को बढ़ावा देने के लिए पंजाबियों के महत्वपूर्ण हितों को छीनकर कठपुतली नृत्य करेंगे और पंजाब को अपमानित करते नजर आएंगे."

उन्होंने कहा कि कल तक एक-दूसरे को गाली देने वाली इन कठपुतलियों में से किसी में भी इतना साहस नहीं है कि वह उन्हें नचाने वालों को यह कह सकें कि जब उन्हें धरती पुत्रों की पार्टी अकाली दल का सामना करने के लिए एक मंच पर इकट्ठा होना पड़ेगा तो वह एक दूसरे से नजरें नहीं मिला सकेंगे. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि इसी बीच, जैसे-जैसे पंजाबी राहत की गुहार लगाएंगे, सीएम भगवंत मान पंजाब से बाहर प्रचार करेंगे. अरविंद केजरीवाल के लिए लोगों का पैसा बर्बाद करना जारी रखेंगे. 

Advertisement

स्पीकर को अकाली दल ने लिख दिया लेटर

कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए वरिष्ठ शिअद नेता बिक्रम मजीठिया ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में प्रताप सिंह बाजवा की मान्यता रद्द करने को कहा. इसके अलावा लेटर में लिखा कि कांग्रेस सदस्यों की सीट सत्ता पक्ष में स्थानांतरित कर दी जानी चाहिए. अकाली दल ने ‘आप-कांग्रेस सांठगांठ’ को ‘बेमेल गठजोड़’ बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement