Advertisement

पंजाब: दिल्ली दौरे के बाद रिलैक्स हुए कैप्टन, सरकार में रहेगा फ्री हैंड, सिद्धू ने भी बंद किया हमला

नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिल्ली दौरों के बाद ऐसा लग रहा है कि पंजाब कांग्रेस में सुलह का फॉर्मूला कहीं न कहीं तैयार हो चुका है. कुछ दिनों से कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों ही एक दूसरे पर राजनीतिक हमला नहीं कर रहे हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फोटो- पीटीआई) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फोटो- पीटीआई)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • दिल्ली दौरे पर रिलैक्स हुए कैप्टन
  • पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द
  • राज्य में अब डिप्टी सीएम की जरूरत नहीं

पंजाब की राजनीति में नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर थोड़ा सस्पेंस तो थोड़ा सुलह देखने को मिल रहा है. पंजाब की राजनीति की स्पष्ट हो रही तस्वीर से पता चलता है कि सरकार में कैप्टन अमरिंदर सिंह का फ्री हैंड रहेगा तो पार्टी और संगठन के मसलों पर फैसला दिल्ली हाई कमान लिया करेगी. सूत्रों के मुताबिक सिद्धु को पार्टी में जल्द बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. सिद्धू के ट्वीट अब सिर्फ विपक्षी बादल परिवार के खिलाफ आ रहे हैं. 

Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिल्ली दौरों के बाद ऐसा लग रहा है कि पंजाब कांग्रेस में सुलह का फॉर्मूला कहीं न कहीं तैयार हो चुका है. कुछ दिनों से कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों ही एक दूसरे पर राजनीतिक हमला नहीं कर रहे हैं. 

कैप्टन रिलैक्स, सिद्धू भी हुए कूल 

अपने ट्वीट के माध्यम से लगातार सरकार और कैप्टन अमरिंदर सिंह की कार्यप्रणाली पर निशाना साधने वाले नवजोत सिंह सिद्धू अब केवल बादल परिवार पर ही अपने ट्वीट वार कर रहे हैं. वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह भी दिल्ली दौरे के बाद काफी रिलैक्स नजर आ रहे हैं.

कैबिनेट का होगा विस्तार 

राजनैतिक हलकों में चर्चा है कि अब कैप्टन अमरिंदर सिंह बिना डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनाए पंजाब के मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार करने वाले हैं. अगर सूत्रों की मानें तो कांग्रेस हाई कमान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को सरकार के मामलों में फ्री हैंड दे दिया है. साथ ही उनको ये कहा गया है कि पार्टी और संगठन से जुड़े मसलों पर कांग्रेस हाई कमान ही फैसला लेगा. यानी की नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी के लेवल पर जल्द कोई बड़ा पद मिल सकता है. सूत्र यह भी कह रहे हैं कि नवजोत सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का चीफ भी बनाया जा सकता है.

Advertisement

पंजाब में अब डिप्टी CM की जरूरत नहीं 

कहा जा रहा है की अब कभी भी पंजाब मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है. कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने एक या दो मंत्रियों की छुट्टी कर उनकी जगह पर नए चेहरों और खाली सीटों को भर सकते हैं. कैप्टन को इसकी अनुमति पार्टी हाई कमान से मिल चुकी है. साथ ही अब पंजाब में डिप्टी चीफ मिनिस्टर का पद भी नहीं बनाया जाएगा क्योंकि अगर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ समझौता हो ही गया है तो इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement