Advertisement

सुनील जाखड़ पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का हमला- बहुत पहले से BJP के लिए काम करना शुरू कर दिया था

सुनील जाखड़ 14 मई को फेसबुक पर लाइव आए और कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया. सुनील जाखड़ का कांग्रेस से 50 साल पुराना रिश्ता था.

पंजाब कांग्रेस चीफ ने सुनील जाखड़ पर निशाना साधा पंजाब कांग्रेस चीफ ने सुनील जाखड़ पर निशाना साधा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST
  • सुनील जाखड़ BJP में शामिल
  • पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका

सुनील जाखड़ के बीजेपी में शामिल होने पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह वारिंग ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को छोड़कर सुनील जाखड़ ने भले ही बीजेपी में अब शामिल हुए हैं लेकिन वह काफी पहले से बीजेपी के लिए काम और हिंदुत्व की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जाखड़ ने कांग्रेस का हर तरह से नुकसान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

Advertisement

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के हमले के बीच ही पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुनील जाखड़ के बीजेपी ज्वाइन करने पर बधाई दी है. कैप्टन ने कहा कि उनके जैसे ईमानदार और सरल नेता सबसे पुरानी पार्टी में सांस नहीं ले सकते हैं. गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ही अगले दिन जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ले ली थी. 

सुनील जाखड़ के बीजेपी में शामिल होने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पंजाब में उनका एक अलग स्थान है जो कि कांग्रेस पार्टी से अलग है. सुनील जाखड़ ने राज्य में हमेशा से ही राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करने का काम किया है. नड्डा ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी राष्ट्रवादी नेता बीजेपी में शामिल हो जाएं. 

Advertisement

बता दें कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ 14 मई को फेसबुक पर लाइव आए और  Good Luck.. GoodBye... कहकर कांग्रेस से अपना करीब 50 साल पुराना नाता तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि उनकी तीन पीढ़ी कांग्रेस में रही लेकिन 'पंजे' का साथ छोड़कर उन्होंने पांचवें दिन 'कमल' हाथ में थाम लिया.  

पंजाब के दिग्गज नेताओं में शामिल सुनील जाखड़ लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने विपक्ष के नेता और पंजाब कांग्रेस के मुखिया जैसे बड़े पदों को संभाला है. सुनील जाखड़ मध्य प्रदेश के गवर्नर और सबसे लंबे समय तक लोकसभा अध्यक्ष रहे बलराम जाखड़ के छोटे बेटे हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement