Advertisement

पंजाब: प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार CM अमरिंदर से मिले सिद्धू

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच बैठक चल रही है. इस बैठक में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ साथ चार वर्किंग कांग्रेस अध्यक्ष भी मौजूद हैं. प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद नवजोत सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच यह पहली आधिकारिक बैठक हो रही है.

नवजोत सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच बैठक नवजोत सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच बैठक
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST
  • नवजोत सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच बैठक
  • सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बैठक

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच मंगलवार को बैठक हुई. इस बैठक में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ साथ चार वर्किंग कांग्रेस अध्यक्ष भी मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद नवजोत सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच यह पहली आधिकारिक बैठक हुई.

नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलकर उन्हें एक चिट्ठी सौंपी है. उन्होंने कांग्रेस आलाकमान द्वारा पंजाब सरकार की कार्यप्रणाली को बेहतर करने के लिए बनाया गया 18-सूत्रीय कार्यक्रम भी याद दिलाया. सिद्धू ने अपनी चिट्ठी की पहली ही लाइन में लिखा कि पंजाब सरकार को आज दृढ फैसले लेने की जरूरत है. सबको साथ लेकर चलने वाली लीडरशिप की जरूरत है. सिद्धू ने अपनी चिट्ठी में एक बार फिर वही तमाम मुद्दे उठाए जिन्हें लेकर वो पूर्व में अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरते रहे हैं. 

Advertisement

ताजपोशी कार्यक्रम में सिद्धू कर रहे थे नजरअंदाज

अपनी ताजपोशी के कार्यक्रम के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के हाव-भाव पूरे तरीके से अलग दिखाई दिए. जब कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) मंच से भाषण दे रहे थे और सरकार की अचीवमेंट बता रहे थे, तब नवजोत सिंह सिद्धू अपने हाथ मलते हुए नजर आए और इस दौरान उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को इग्नोर करके अपने बगल में बैठे सुनील जाखड़ (Sunil Jhakhar) से बात करनी शुरू कर दी.

जिसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंच से भाषण देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को रोका और उनके शब्दों की ओर ध्यान देने के लिए कहा, जिसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने सिर झुकाकर माफी मांगी.

और पढ़ें- VIDEO: पंजाब कांग्रेस का प्रमुख बनते ही सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के सामने जड़ दिया 'सिक्स'

Advertisement

इस दौरान मंच पर जब नवजोत सिंह सिद्धू पहुंचे तो उन्होंने तमाम कांग्रेस नेताओं का अभिवादन किया, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह को इग्नोर कर दिया.

यही नहीं, जब नवजोत सिंह सिद्धू भाषण देने के लिए उठे तब भी उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को इग्नोर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राजेंद्र कौर भट्ठल और पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष लाल सिंह के तो पैर छुए लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर देखा भी नहीं और अपने चिर-परिचित अंदाज में कैप्टन अमरिंदर सिंह के सामने खड़े होकर क्रिकेट शॉट खेलने का इशारा भी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement