Advertisement

पंजाबः पेमेंट मांगने पर टेलर को कांग्रेस के विधायक ने कहे अपशब्द, ऑडियो वायरल

ऑडियो क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद टेलर मीडिया के सामने आया और इस बात की पुष्टि की कि उसने खुद ही फोन कॉल खुद रिकॉर्ड किया था, लेकिन इस बारे में अनभिज्ञता जताई कि यह ऑडियो सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हुआ.

पंजाब कांग्रेस के विधायक अमरिंदर सिंह राजा वारिंग (File-ट्विटर) पंजाब कांग्रेस के विधायक अमरिंदर सिंह राजा वारिंग (File-ट्विटर)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 19 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:01 AM IST
  • टेलीफोनिक बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • ट्रेलर का दावा- 3-4 साल से पेमेंट नहीं कर रहे थे विधायक
  • विधायक का दावा-मैंने पहले ही पैसे का भुगतान कर दिया

पंजाब कांग्रेस के विधायक अमरिंदर सिंह राजा वारिंग के लिए स्थिति उस समय असहज हो गई जब उनके और उनके टेलर (दर्जी) के बीच भुगतान विवाद को लेकर एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वारिंग गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. 

वायरल ऑडियो क्लिप में कांग्रेस विधायक टेलर को डांटते और गाली देते हुए सुनाई दे रहे हैं. यह टेलर राज्य के चर्चित हस्तियों के लिए कपड़ा सिलने के लिए जाना जाता है.

Advertisement

मनप्रीत जो मुक्तसर में एक सेलिब्रेटी टेलरिंग शॉप के मालिक हैं, से विधायक अमरिंदर सिंह यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, 'आप को आपका पैसा मिल जाएगा और अब मेरे कपड़ों को सिलाई मत करना. आपको अपना मानसिक संतुलन बनाए रखना चाहिए. कपड़े सिलने के लिए आप एडवांस में पैसे मांग कर मेरा अपमान कर रहे हैं. मेरा आदमी आपको 27,000 रुपये सौंप देगा.'

पता नहीं कैसे वायरल हो गया ऑडियो क्लिप

दिलचस्प बात यह है कि ऑडियो क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद टेलर मीडिया के सामने आया और इस बात की पुष्टि की कि उसने खुद ही फोन कॉल खुद रिकॉर्ड किया था, लेकिन इस बारे में अनभिज्ञता जताई कि यह ऑडियो सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हुआ.

मनप्रीत ने कहा, 'मेरा नाम मनप्रीत है. मैं हैरान हूं कि यह ऑडियो कैसे वायरल हो गया. इस ऑडियो में आवाज मेरी और विधायक अमरिंदर राजा वारिंग की है. विवाद को अब सुलझा लिया गया है. मामला एक पेमेंट को लेकर था. मैंने विनम्रता से भुगतान के लिए कहा था लेकिन कभी उम्मीद नहीं की थी कि वह इस तरह से कठोर तरीके से जवाब देंगे. यह वास्तव में दुखद था.'

Advertisement

टेलर का दावा है कि पिछले तीन से चार सालों से भुगतान नहीं किया गया था. उन्होंने कहा, 'मैंने छह कपड़े सिल लिए थे और उनसे (विधायक को उनके सहायक के माध्यम से) बताया था कि इस बार मैं तब तक कपड़े नहीं सिलूंगा जब तक मुझे मेरा पुराना भुगतान नहीं मिल जाता.'

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुखबीर सिंह बादल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसी प्रसिद्ध राजनीतिक हस्तियों के कपड़े सिलने वाले टेलर ने दावा किया कि उन्होंने विधायक के सहायक को कई फोन कॉल किए और लंबित भुगतान के लिए कहा.

छवि खराब करने की कोशिशः अमरिंदर सिंह

उन्होंने कहा, 'पेमेंट का मुद्दा अब सुलझ गया है. मुझे आश्चर्य है कि यह ऑडियो बातचीत कैसे लीक हो गई. मैं आम तौर पर माप को याद रखने के लिए अपने ग्राहकों के फोन कॉल रिकॉर्ड करता हूं.'

इस बीच विवादों में घिरे विधायक अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल सहित अपने राजनीतिक विरोधियों पर इसके लिए आरोप लगाए. उन्होंने कहा, 'मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी सुखबीर सिंह बादल ने मुझे बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी क्योंकि मैंने उनके खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था.' अमरिंदर सिंह ने दावा किया कि उन्होंने पहले ही टेलर को भुगतान कर दिया था.

Advertisement

अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा, 'यह पहली बार नहीं है जब उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है. इससे पहले उन्होंने (बादल) ने दावा किया था कि मैंने शराब से भरे एक ट्रक का ऑर्डर दिया था. एक अन्य वीडियो में मुझे खांसी की दवाई के नाम पर बदनाम किया गया था. यह ऑडियो क्लिप अकाली दल के गुंडों के दिमाग की उपज है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement