
पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में चल रही आपसी अनबन अब भी शांत नहीं हुई है. पंजाब (Punjab) कांग्रेस (Congress) की कमान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) को सौंपे जाने की चर्चाओं के बीच सूबे के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) और उनके समर्थक सिद्धू को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के पक्ष में नहीं है.
यही कारण हैं कि सियासी खींचतान के बीच दोनों नेताओं की दो अलग-अलग तस्वीर सामने है. एकतरफ जहां नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में कांग्रेस के विधायकों और नेताओं के साथ नाश्ता पानी किया तो वहीं दूसरी तरफ कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में कांग्रेस सांसदों की टीम उतरा रहे हैं.
दरअसल, दिल्ली में पंजाब के कांग्रेस सांसदों की बैठक आज होनी है. दिल्ली में प्रताप सिंह बाजवा के घर पंजाब के सांसदों की बैठक होनी है. इस बैठक में नवजोत सिंह सिद्धू के प्रमोशन यानी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर चर्चा होगी. सिद्धू के पदोन्नित के खिलाफ खड़े ये सांसद सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगेंगे.
सूत्रों के मुताबिक ये सांसद सोनिया गांधी से मिलकर अपील करेंगे कि नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष ना बनाया जाए. सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने बयान जारी कर कहा कि हमने पंजाब के सभी कांग्रेसी सांसदों को बैठक के लिए बुलाया है. इस बैठक में किसानों और कांग्रेस से जुड़े कुछ मसलों पर बातचीत होगी.
इसपर भी क्लिक करें- पंजाब कांग्रेस दो फाड़ की कगार पर, सिद्धू के बाद कैप्टन ने भी अपने करीबी मंत्रियों-सांसदों की बुलाई आपात बैठक
उधर, शनिवार को नवजोत सिंह सिद्धू की मुलाकातों का दौर जारी रहा. उन्होंने सुबह सबसे पहले पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मुलाकात की. उसके बाद सिद्धू चंडीगढ़ के सेक्टर 39 में अमरिंदर समर्थक सहित अपने समर्थकों, मंत्रियों से मुलाकात की. सबसे पहले उन्होंने सुखजिंदर सिंह रंधावा उसके बाद बलबीर सिंह सिद्धू उसके बाद लाल सिंह से मुलाकात की और फिर गुरप्रीत सिंह कांगड़ से मिले.
कायस लगाए जा रहे थे कि हरीश रावत से कैप्टन की मुलाकात के बाद कांग्रेस में जारी कलह शांत हो जाएगी, हरीश रावत के बयान से यही लग रहा था. कैप्टन से मुलाकात के बाद रावत ने कहा था कि कैप्टन आलाकमान का फैसला मानने को राजी हैं और उन्होंने अपनी बात दोहराई है कि जो भी फैसला कांग्रेस अध्यक्ष लेंगी वह स्वीकार करेंगे. हालांकि बीती रात कैप्टन और बाजवा की मुलाकात के बाद मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है. सिद्धू का पत्ता काटने के लिए कैप्टन अपने पुराने विरोधियों तक को गले लगा रहे हैं.