Advertisement

पंजाब कांग्रेस में कलह... 1 दिन का विशेष सत्र.... विधायकों को सदन में रहने का व्हिप, क्या हैं मायनें?

तमाम विधायकों को इस 1 दिन के विधानसभा सत्र में हर हाल में मौजूद रहने के निर्देश दे दिए गए हैं. पंजाब कांग्रेस विधायक दल के चीफ व्हिप हरदयाल सिंह कंबोज द्वारा बकायदा एक व्हिप जारी कर दिया गया है.

विशेष सत्र के बहाने अविश्वास प्रस्ताव लाने की अटकलें विशेष सत्र के बहाने अविश्वास प्रस्ताव लाने की अटकलें
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST
  • पंजाब विधानसभा में विशेष सत्र
  • विधायकों को सदन में रहने का व्हिप
  • विशेष सत्र के बहाने अविश्वास प्रस्ताव लाने की अटकलें

पंजाब में कांग्रेस पार्टी के लिए सिद्धू बनाम कैप्टन की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष भी बना दिया गया है, कैप्टन की नाराजगी के बाद सिद्धू के सलाहकार का इस्तीफा भी हो चुका है, लेकिन फिर भी हर रोज नए विवाद खड़े हो रहे हैं और पार्टी के अंदर अंदरूनी कलह की ये खाई गहरी होती जा रही है. अब इस बीच पंजाब विधानसभा में एक दिन का विशेष सत्र होने वाला है.

Advertisement

पंजाब विधानसभा में विशेष सत्र

तमाम विधायकों को इस 1 दिन के विधानसभा सत्र में हर हाल में मौजूद रहने के निर्देश दे दिए गए हैं. पंजाब कांग्रेस विधायक दल के चीफ व्हिप हरदयाल सिंह कंबोज द्वारा बकायदा एक व्हिप जारी कर दिया गया है. सभी से जोर देकर कहा गया है कि उन्हें इस सत्र का हर हाल में हिस्सा बनना है. अब वैसे तो ये विशेष सत्र गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व के मौके पर बुलाया गया है, लेकिन पंजाब की राजनीति में इसके अलग ही मायने निकाले जा रहे हैं.

कैप्टन को किस बात का डर?

ऐसा कहा जा रहा है कि इस विशेष सत्र के बहाने कैप्टन विरोधी खेमा अमरिंदर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है. अब ऐसी स्थिति में कैप्टन  अपने समर्थन को और ज्यादा मजबूत रखना चाहते हैं. उनकी पूरी कोशिश है कि ये सरकार भी बची रहे और उनका संख्याबल भी कमजोर ना पड़े. इससे पहले अपने निवास पर कई विधायकों को डिनर पर बुला भी वे इसी कवायद में जुटते दिख गए थे. अब फिर व्हिप जारी कर उस ओर इशारा किया जा रहा है. जानकारी ये भी मिली है कि पंजाब कांग्रेस के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भी अपने विधायकों को शुक्रवार को होने वाले एक दिन के विधानसभा सत्र के लिए व्हिप जारी किया है.

Advertisement

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने इस विवाद पर कई मौकों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जरूरी नहीं है कि हर किसी की सोच आपस में मिले, कई मुद्दों पर विचार अलग-अलग हो सकते हैं. लेकिन ये नहीं कह सकते हैं कि कांग्रेस में मनमुटाव है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement