
दिल्ली में एक दलित मंदिर को तोड़े जाने से नाराज दलित संगठनों ने पंजाब बंद बुलाया है. इस कारण चार जिलों जालंधर, होशियारपुर, कपूरथला और गुरदासपुर में सभी स्कूल-कॉलेज मंगलवार को बंद रहेंगे.
सभी स्कलों ने अपने स्टूडेंट्स को इस संबंध में पहले ही मैसेज जारी कर चुके हैं. शहर के कई स्कूल इस दौरान बंद रहेंगे. रविदास समुदाय शहर में शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान शादी की गाड़ियों, बच्चों और विदेशियों की गाड़ी नहीं रोकी जाएगी. शहर में एंबुलेंस को सबसे पहले रास्ता दिया जाएगा.
पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए हैं. माना जा रहा है कि इस दौरान करीब 3,000 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रहेंगे. रविदास समुदाय का कहना है कि अगर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने दिया जाएगा और लोग बंद में हमारा साथ देंगे तो लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
दरअसल दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन में एक धर्मस्थल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हटाया गया था जिसे लेकर लोगों ने रोष जताया था. बताया जा रहा है कि इस जमीन को लेकर काफी समय से कोर्ट में मामला चल रहा था.
दरअसल, लोगों का कहना है था कि ये धर्मस्थल करीब 500 साल पुराना है, जिसे उनके धर्म गुरुओं ने बसाया था. जमीन करीब 12 बीघा के आसपास है, जिसके एक हिस्से में उनका एक छोटा-सा धर्मस्थल बना हुआ है.
डीडीए ने इसे अपने अधीन ले लिया था और चारो तरफ बाउंड्री बनवा दी थी. हालांकि धर्मस्थल पर जाने का रास्ता छोड़ दिया था. इस जमीन को लेकर डीडीए से उनका विवाद चल रहा था.