Advertisement

पंजाब में सुखबीर बादल ने की पानी पर चलने वाली बस की शुरुआत

विशेष तौर पर पानी पर चलने वाली इस बस को एम्फीबियस बस कहा जाता है, यह जमीन और पानी दोनों पर चल सकती है. इस बस के पार्ट्स को अमेरिकी बस ने थांइलैंड में बनाया है जबकि इसे गोवा में असेंबल किया गया है.

पंजाब में पानी पर चलेगी बस पंजाब में पानी पर चलेगी बस
सतेंदर चौहान
  • ,
  • 12 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को पंजाब में पानी पर चलने वाली बस की शुरुआत की. अमृतसर के हरिकेपत्तन की झील पर इन बसों को आम लोगों के लिए चलाया जाएगा. इस बस के लिए खास ट्रैक भी बनाया गया है.

विशेष तौर पर पानी पर चलने वाली इस बस को एम्फीबियस बस कहा जाता है, यह जमीन और पानी दोनों पर चल सकती है. इस बस के पार्ट्स को अमेरिकी बस ने थांइलैंड में बनाया है जबकि इसे गोवा में असेंबल किया गया है.

Advertisement

आया 10 करोड़ रुपये का कुल खर्च
दो करोड़ रुपये की इस बस को अभी अमृतसर से हरीकेपत्तन नाम के टूरिस्ट स्थल तक चलाया जाएगा, साथ ही हरिकेपत्तन में मौजूद झील में भी इसे चलाया जाएगा. इसके लिए आठ करोड़ ट्रैक बनाने समेत कुल 10 करोड़ रुपये खर्च किए गए है. अमृतसर रेलवे स्टेशन से 45 किमी. दूर हरीकेपत्तन आने के लिए इसका टिकट 2000 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है, वहीं हरिकेत्तन की झील की सैर के लिए टिकट 800 रुपये का होगा.

दो साल पहले किया था ऐलान
पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने करीब दो साल पहले पंजाब के बंठिंडा में राज्य में हुई डेवेलेपमेंट के बारे में बोलते हुए ऐलान किया था कि अब वो दिन दूर नहीं जब पंजाब में पानी में बसें चलेगी जैसा कि विदेशों में होता है. लेकिन सुखबीर बादल के इस ऐलान के साथ ही विपक्ष के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उनकी खिल्ली उड़ाई गई और फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल साइट्स पर उन्हें बहुत ट्रॉल किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement