Advertisement

पंजाब में ड्रग तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश, 105 किलोग्राम हेरोइन जब्त, 2 गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से 105 किलोग्राम हेरोइन भी जब्त की है. साथ ही पुलिस ने हथियार, पुराने टायरों के रबड़ और एक वाहन भी जब्त किया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

पंजाब पुलिस ने रविवार को एक न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया कि उसने सीमा पार से तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह में तुर्की के एक ड्रग तस्कर के दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है और 105 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है. यह राज्य में ड्रग की सबसे बड़ी जब्तियों में से एक है. पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान छह हथियार भी जब्त किए गए. 

Advertisement

मामले में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पंजाब में हेरोइन की सबसे बड़ी जब्ती हुई है. खुफिया सूचना के आधार पर किए गए अभियान में पंजाब पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही, विदेशी ड्रग तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ ​​नव भुल्लर के दो साथियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 105 किलोग्राम हेरोइन, 31.93 किलोग्राम कैफीन एनहाइड्रस, 17 किलोग्राम डीएमआर, 5 विदेशी पिस्तौल और 1 देसी कट्टा बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम पुलिस ने पकड़ी मारिजुआना और अवैध शराब, ड्रग तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार

यादव ने कहा कि पाकिस्तान से मादक पदार्थों की तस्करी के लिए जलमार्ग का इस्तेमाल किया गया था. तस्करों के पास से टायरों के बड़े रबर ट्यूब भी बरामद किए गए हैं.  टायरों के रबर ट्यूब इस बात के सबूत हैं कि मादक पदार्थों की तस्करी जलमार्ग से की गई है. डीजीपी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और ड्रग कार्टेल के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए आगे-पीछे के संबंधों को स्थापित करने के लिए जांच चल रही है.

Advertisement

डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने तुर्की स्थित ड्रग तस्कर भुल्लर के दो सहयोगियों की गिरफ्तारी के साथ सीमा पार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अमृतसर के बाबा बकाला में गुरु तेग बहादुर कॉलोनी निवासी नवजोत सिंह और कपूरथला के काला संघियां निवासी लवप्रीत कुमार के रूप में हुई है.

गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के कब्जे से 31.93 किलोग्राम कैफीन एनहाइड्रस और 17 किलोग्राम डेक्सट्रोमेथॉरफन (डीएमआर) सहित ड्रग्स बरामद किए गए. डीजीपी के मुताबिक खुफिया इनपुट मिला था कि भुल्लर बाबा बकाला में कॉलोनी लेडी रोड पर किराए के आवास में डेरा डाले अपने सहयोगियों का उपयोग करके पाकिस्तान समर्थित सीमा पार तस्करी रैकेट चला रहा है.

यह भी पढ़ें: ड्रग तस्करी, जेल में नेटवर्क और विदेश यात्राएं... ऐसे पकड़ा गया पंजाब का कुख्यात ड्रग इंस्पेक्टर, 1 करोड़ से ज्यादा नकद बरामद

जिसके बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए, एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन शुरू किया गया और बाबा बकाला क्षेत्र में पुलिस उपाधीक्षक, सीआई, अमृतसर, बलबीर सिंह की देखरेख में एक विशेष चेकपॉइंट स्थापित किया गया, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया और उनकी कार से 7 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है. डीजीपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खुलासे के आधार पर पुलिस ने उनके किराए के परिसर से शेष 98 किलोग्राम हेरोइन, हथियार, कैफीन एनहाइड्रस और डीएमआर जब्त कर लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement