Advertisement

पांच साल में पांच गुना बढ़ी सुखबीर बादल की कमाई, हरसिमरत के पास 6 करोड़ के गहने

वहीं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर की इनकम तीन करोड़ से घट कर महज 73 लाख रह गयी हैं. वहीं सुखबीर बादल के पास 2010-11 में 5 लाख कैश के मुकाबले अब 25 हजार का कैश और हरसिमरत कौर के पास ढाई लाख के मुकाबले 5 हजार रुपये ही रह गए हैं. वहीं हरसिमरत कौर के पास गहनों की कीमत 5 करोड़ से बढ़कर 6 करोड़ हो गई है.

सुखबीर बादल ने भरा नामांकन सुखबीर बादल ने भरा नामांकन
संदीप कुमार सिंह
  • फाज़िलका,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

पंजाब के उपमुख्यमंत्री और अकाली दल के राष्ट्रीय प्रधान सुखबीर सिंह बादल और उनकी पत्नी केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने गुरुवार को पंजाब के जिला फाज़िलका के जलालाबाद विधानसभा से अपना नामांकन पत्र दायर किया. सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल ने नामांकन दायर करते हलफनामा दे कर अपनी चल अचल संपति का ब्यौरा भी दिया.

2012 के विधानसभा चुनावों में दिए गए हलफनामे में सुखबीर बादल की इनकम टैक्स रिटर्न 41 लाख का था, वहीं उसकी तुलना में अब इनकम टैक्स रिटर्न दो करोड़ दस लाख हो गया हैं.

Advertisement

वहीं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर की इनकम तीन करोड़ से घट कर महज 73 लाख रह गयी हैं. वहीं सुखबीर बादल के पास 2010-11 में 5 लाख कैश के मुकाबले अब 25 हजार का कैश और हरसिमरत कौर के पास ढाई लाख के मुकाबले 5 हजार रुपये ही रह गए हैं. वहीं हरसिमरत कौर के पास गहनों की कीमत 5 करोड़ से बढ़कर 6 करोड़ हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement