Advertisement

अमृतसर पहुंचे सिद्धू ने किया रोड शो, बोले- मेरी लड़ाई बादलों से

राज्य में कांग्रेस के लिए प्रचार शुरू करने से पहले नवजोत सिंह सिद्धू बोले कि उनकी लड़ाई बादलों से है क्योंकि उन्होंने पंजाब के हितों को ताक पर रखा लेकिन पंजाब के लिए कुछ नहीं किया. सिद्धू बोले कि बादलों ने सिर्फ सत्ता का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया जिससे जनता काफी परेशान हैं.

सिद्धू का बादल पर हमला सिद्धू का बादल पर हमला
अशोक सिंघल
  • अमृतसर,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को अमृतसर पहुंच एयरपोर्ट से रोड शो किया. नवजोत सिद्धू यहां से समर्थकों के साथ गोल्डन टेंपल जाकर माथा टेकेंगे. सिद्धू बुधवार को अमृतसर ईस्ट विधानसभा से सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे, नामांकन दाखिल के बाद सिद्धू कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ अमृतसर में रोड शो करेंगे.

राज्य में कांग्रेस के लिए प्रचार शुरू करने से पहले नवजोत सिंह सिद्धू बोले कि उनकी लड़ाई बादलों से है क्योंकि उन्होंने पंजाब के हितों को ताक पर रखा लेकिन पंजाब के लिए कुछ नहीं किया. सिद्धू बोले कि बादलों ने सिर्फ सत्ता का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया जिससे जनता काफी परेशान हैं. सिद्धू ने कहा कि उनका सबसे बड़ा लक्ष्य पंजाब को बादलों से छुटकारा दिलवाना है. उन्होंने कहा कि पंजाबी के हितों में बात करने और पंजाबीयत की रक्षा के लिए वह कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में हुए, कांग्रेस में शामिल होने के बाद सिद्धू ने बीजेपी को कैकेयी और कांग्रेस को कौशल्या बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement