Advertisement

Punjab Elections: कांग्रेस को झटका, पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत बीजेपी में शामिल

कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी (Rana Gurmit Singh Sodhi) दिल्ली पहुंचकर भाजपा में शामिल हो गए.

नई दिल्ली में भाजपा में शामिल होते कांग्रेस के पूर्व नेता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी (फोटो- पीटीआई) नई दिल्ली में भाजपा में शामिल होते कांग्रेस के पूर्व नेता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST
  • पूर्व कैबिनेट मंत्री ने दिल्ली पहुंचकर ली भाजपा की सदस्यता
  • कांग्रेस की अंदरूनी कलह खत्म नहीं हुई है

कांग्रेस की अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. दो दिन पहले कैबिनेट मंत्री गुरजीत सिंह की पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू से जमकर खींचतान हो गई थी. वहीं अब मंगलवार को कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

राणा गुरमीत सिंह कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में पूर्व खेल मंत्री रह चुके हैं. चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी का नाम हटा दिया गया. नई दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व नेता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सोम प्रकाश भी मौजूद रहे.

Advertisement

दो दिन पहले कैबिनेट मंत्री गुरजीत सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी के भीतर दरार पैदा करने और कांग्रेसियों की वफादारी पर सवाल उठाने के लिए जमकर फटकार लगाई थी.

गुरजीत सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को राजनीतिक भाड़े का सिपाही तक कह दिया था. बता दें कि पंजाब में लंबे अरसे से कांग्रेस में अंतर्कलह चल रहा है. कई बार नवजोत सिंह सिद्धू और पार्टी के अन्य नेताओं के बीच मतभेद खुलकर सामने आ चुका है.

(इनपुट - ललित शर्मा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement