Advertisement

पंजाब के फरीदकोट में बुजुर्ग NRI पर घर में घुसकर हमला, देखें CCTV

पंजाब के फरीदकोट जिले के गांव कम्मेआना में बदमाशों ने एक NRI बुजुर्ग के घर में घुसकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. जिससे एनआरआई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

फरीदकोट में एनआरआई पर घर में घुसकर हमला फरीदकोट में एनआरआई पर घर में घुसकर हमला
प्रेम पासी
  • फरीदकोट,
  • 07 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

पंजाब के फरीदकोट जिले के गांव कम्मेआना में कुछ बदमाशों ने एक NRI बुजुर्ग के घर में घुसकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. जिससे एनआरआई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए फरीदकोट के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी मुताबिक मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. जिसके चलते यह हमला हुआ है. हमले का सीसीटीवी भी सामने आया है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

विदेश से आए गांव कम्मेआना निवासी मुकंद सिंह ने बताया कि वह अपने एनआरआई बेटे और पोती के साथ गांव आए थे. दोपहर करीब 2 बजे वे अपने घर के अंदर काम कर रहे थे, तभी 8-10 लोग हथियारों से लैस होकर आए और उनके एनआरआई बेटे और एक अन्य रिश्तेदार को बुरी तरह पीटा. साथ ही हमलावर जबरन घर में भी घुस गए और तोड़फोड़ भी की. 

यह भी पढ़ें: क्लास में बैठने को लेकर झगड़ा, छात्र ने बैग से चाकू निकाल दोस्तों पर किया हमला

सिंह के मुताबिक हमलावार अपनी जमीन को लेकर हंगामा कर रहे हैं. जबकि मामला माननीय न्यायालय में भी चल रहा है. आरोपियों के खिलाफ अभी कार्रवाई नहीं की गई है. हम सरकार से पूरे मामले में न्याय की मांग करते हैं. 

इधर, इस पूरे मामले का पता चलते ही थाना सिटी-2 के एसएचओ सुखदर्शन शर्मा जीजीएस मेडिकल अस्पताल पहुंचे और घटना का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि गांव कम्मेआना में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है. जिसमें 2 लोग घायल हुए हैं. घायलों को जीजीएस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

फिलहाल पूरे मामले में घायलों का बयान दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. जल्द ही हमलावारों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement