Advertisement

फिरोजपुर में बेअदबी के आरोपी को भीड़ ने जमकर पीटा, अस्पताल में मौत

जानकारी के अनुसार शनिवार को गुरुद्वारा बाबा बीर सिंह में आरोपी बख़्शीश उर्फ गोला ने गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की. इसके बाद संगत ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और आरोपी की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • फिरोजपुर,
  • 04 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

पंजाब के फिरोजपुर के गांव बंडाला में बेअदबी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने गुरुद्वारा साहिब बाबा बीर सिंह में बेअदबी की. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने युवक को मौके पर ही पकड़ लिया और आरोपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

जानकारी के अनुसार शनिवार को गुरुद्वारा बाबा बीर सिंह में आरोपी बख़्शीश उर्फ गोला ने गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की. इसके बाद संगत ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और आरोपी की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी. 

Advertisement

बेदअबी की घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपी को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, सेवादार और ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी पहले कभी भी यहां नहीं आया था. 

थाना सिटी के डीएसपी सुखविंदर सिंह ने बताया कि गांव बंडाला में एक नौजवान ने गुरुद्वारा साहिब बाबा बीर सिंह में बेअदबी की, इसके बाद संगत ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा. वहीं, आरोपी के पिता ने बताया कि उनके बेटे की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. 2 साल से उसकी दवाई चल रही थी.

फ़िरोज़पुर पुलिस ने मृतक बख़्शीश सिंह के पिता लखविन्द्र सिंह के बयानों के आधार पर आरोपियों के ख़िलाफ़ IPC की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि बेअदबी की घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है.

Advertisement

पंजाब में बेअदबी का यह पहला केस नहीं है, इससे पहले कपूरथला के फगवाड़ा में बेदअबी का मामला सामने आया था. एक निहंग सिख ने कथित तौर पर एक गुरुद्वारा में युवक की हत्या कर दी थी. आरोपी ने दावा किया कि उसने बेअदबी की सजा देते हुए इस हत्या को अंजाम दिया था. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने 2 वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. पहला वीडियो हत्या से पहले का था और दूसरा हत्या को अंजाम देने के बाद का. 

हत्या के बाद के दूसरे वीडियो में मृतक की लाश को खून से लथपथ दिखाया गया था. पुलिस के मुताबिक बेरहमी से हत्या करने से पहले उसके हाथ बांध दिए गए थे. आरोपी को वीडियो में यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि उसने युवक को बेअदबी की सजा दी है. 

(रिपोर्ट- akshay galhotra)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement