
पंजाब (Punjab) के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार का चौथा बजट पेश किया, लेकिन पंजाब में महिलाओं को एक हजार रुपये हर महीने देने का चुनावी वादा अधूरा रह गया. जबकि सभी की निगाहें इस बात पर टिकी थीं कि पंजाब सरकार महिलाओं के लिए अपने चुनावी वादे के लिए बजटीय आवंटन करती है या नहीं. वित्त मंत्री ने बुधवार को राज्य के लिए 2.36 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए एक बार फिर इसका कोई जिक्र नहीं किया.
2022 के चुनावों से पहले, AAP ने महिलाओं को एक हजार रुपये हर महीने देने का वादा किया था और हाल ही में मुख्यमंत्री ने कहा था कि अब इस योजना को संशोधित किया गया है और महिलाओं को 1100 रुपये प्रति महीने मिलेंगे, लेकिन जहां तक इसे लागू करने का सवाल है, राज्य सरकार इसे पूरा करने में फेल रही है.
सरकार को इसके लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था. विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा ने कहा था, "हमें सरकार से बहुत उम्मीद नहीं है और वे महिलाओं के लिए किए गए वादे पूरे करने में लगातार विफल रहे हैं."
इस पर सवाल किए जाने पर वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा, "हमारी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को दी गई कई गारंटियों को पूरा किया है और हां महिलाओं को सहायता देने की गारंटी लंबित है. हम सर्वे करवा रहे हैं और जल्द ही इसे भी पूरा कर दिया जाएगा."
पंजाब में होगा ड्रग सेंसस
पंजाब के वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य आने वाले समय में नशा जनगणना करेगा. जनगणना में पंजाब के हर घर को शामिल किया जाएगा और नशे के फैलाव, नशा मुक्ति केंद्रों के उपयोग आदि को समझने के लिए डेटा इकट्ठा किया जाएगा. इसके अलावा पंजाब के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बारे में भी डेटा इकट्ठा किया जाएगा. राज्य इस डेटा का उपयोग अगले एक से दो साल में नशे की समस्या को खत्म करने के लिए एक प्रभावी और वैज्ञानिक रणनीति तैयार करने के लिए करेगा. सरकार इस पहल पर 150 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की बीजेपी सरकार vs पंजाब की AAP सरकार के बजट की तुलना, दोनों के 5-5 बड़े आवंटन किन सेक्टर्स पर
खेलों पर खास ध्यान
पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाए जाने और युवाओं को सही रास्ते पर लाने के लिए राज्य सरकार ने अपने बजट में खेलों के लिए 979 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.
वित्त मंत्री ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने और बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को इनाम देने का वक्त आ गया है और राज्य सरकार ने इस सेक्टर पर खास ध्यान दिया है. पंजाब सरकार ग्रामीण इलाकों में 3000 इनडोर जिम बनाएगी.
65 लाख परिवारों को स्वास्थ्य कार्ड
हेल्थ सेक्टर में आम आदमी को सुविधाएं देने के लिए पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि सरकार ने 65 लाख परिवारों को हेल्थ कार्ड देने का फैसला किया है.
इतना ही नहीं, हेल्थ इंश्योरेंस को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा.