Advertisement

Golden Temple Sacrilege Case: लिंचिंग के एक दिन बाद स्वर्ण मंदिर पहुंचे CM चन्नी, 'बेअदबी' पर 2 दिन में SIT देगी रिपोर्ट

Punjab Golden Temple Sacrilege Case: स्वर्ण मंदिर में हुई लिंचिंग की घटना के एक दिन बाद मुख्यमंत्री चन्नी वहां पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है, जो दो दिन में रिपोर्ट देगी.

स्वर्ण मंदिर में हुई घटना के बाद माहौल गर्म है. (फोटो-PTI) स्वर्ण मंदिर में हुई घटना के बाद माहौल गर्म है. (फोटो-PTI)
कमलजीत संधू/मनजीत सहगल
  • अमृतसर,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST
  • सीएम चन्नी की शांति बनाए रखने की अपील
  • स्वर्ण मंदिर की घटना के लिए एसआईटी गठित

Punjab Golden Temple Sacrilege Case: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुई लिंचिंग की घटना के एक दिन बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने मंदिर का दौरा किया और शांति की अपील की. उन्होंने लोगों से सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों का सम्मान करने को भी कहा. 

इससे पहले रविवार को पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि स्वर्ण मंदिर में हुए 'बेअदबी' के मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है जो दो दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी. दरबार साहिब में हुई इस 'बेअदबी' की घटना को उन्होंने 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' बताया है और भरोसा दिलाया है कि पुलिस मामले की तह तक जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- स्वर्ण मंदिर में क्या हुआ था, कैसे अंदर घुसा शख्स, क्यों जताई जा रही साजिश की आशंका?

सुबह 11:30 बजे से ही दरबार साहिब में था आरोपी

डिप्टी सीएम रंधावा ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी सुबह 11:30 बजे से ही श्री दरबार साहिब के अंदर मौजूद था और घटना के वक्त तक (6 बजे तक) वहीं था. उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि आरोपी कहां से आया था और उसके साथ कौन था.

उन्होंने बताया कि आरोपी की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि सरकार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के साथ मिलकर काम कर रही है.

स्वर्ण मंदिर में क्या हुआ था?

Advertisement

अमृतसर सिटी के डीसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) परमिंदर सिंह भंडल ने मीडिया को बताया था कि स्वर्ण मंदिर में शनिवार को एक 24-25 साल का युवक वहां तक पहुंच गया था जहां गुरु ग्रंथ साहिब रखी गई थी. उसने वहां रखी कृपाण को उठाने की कोशिश की, जिसके बाद संगत के लोगों उसे वहां से ले गए और उसकी पिटाई की जिसमें युवक की मौत हो गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement