Advertisement

पंजाब में रेत खनन माफियाओं पर कसेगा शिकंजा, सीएम चन्नी ने दिए कड़े निर्देश

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने डिप्टी कमीश्नर और एसएसपी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए ड्रग्स के व्यापार और भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस अपनाने को कहा.

CM Charanjit Singh Channi CM Charanjit Singh Channi
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:44 AM IST
  • पंजाब में ड्रग्स व्यापार पर चन्नी सख्त
  • रेत खनन पर भी कसा जाएगा शिकंजा

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को पूरे राज्य में 'मिशन क्लीन' को लागू करने की घोषणा की. डिप्टी कमीश्नर और एसएसपी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें ड्रग्स के व्यापार और भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस अपनाने को कहा. इसके अलावा उन्होंने रेत खनन और शराब से संबंधित अवैध गतिविधियों में लिप्त माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया. चन्नी ने कहा, "त्योहारों के मौसम के मद्देनजर, दुकानदारों को अपने सामान जैसे पटाखे और खाने-पीने की चीजों को बेचने के लिए हर संभव तरीके से सुविधा प्रदान की जानी चाहिए."

Advertisement

'रेत खनन माफियाओं पर कसे शिकंजा'

रेत खनन के मुद्दे पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य भर में बालू की दरें 9 रुपये तय की गई हैं और  सभी  डिप्टी कमीश्नर और एसएसपी द्वारा इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में किसी भी तरह की ढिलाई  किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम विकास कार्यों में उपयोग होने वाली रेत और बजरी को समतल करने के लिए पंचायतों से कोई शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए.

'मिशन क्लीन की सफलता सुनिश्चित हो'

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विजिलेंस ब्यूरो के निदेशक सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय और सभी एसएसपी की उपस्थिति में विजिलेंस डिपार्टमेंट की एक बैठक भी की. यहां उन्होंने भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके 'मिशन क्लीन' की सफलता सुनिश्चित करने के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा, "आम लोगों को किसी भी तरह की कठिनाई नहीं होनी चाहिए और इन निर्देशों को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement