Advertisement

पंजाब में चुनाव से पहले बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों के तबादले

बड़े फेरबदल में पंजाब सरकार ने शनिवार को 6 आईजी सहित 13 आईपीएस अधिकारियों और 21 पीपीएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया.

प्रकाश सिंह बादल प्रकाश सिंह बादल
अमित कुमार दुबे
  • चंडीगढ़,
  • 07 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:37 AM IST

बड़े फेरबदल में पंजाब सरकार ने शनिवार को 6 आईजी सहित 13 आईपीएस अधिकारियों और 21 पीपीएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया.

एक अधिकारी ने बताया कि स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में परमपाल सिंह को आईजी (नीति और नियम), जबकि एस के अस्थाना को आईजीपी (बठिंडा जोन) का प्रभार दिया गया है. आर एन ढोके को आईजीपी (मुख्यालय), जबकि नरेश अरोड़ा को आईजीपी सह निदेशक (एसएसजी) चंडीगढ़ के साथ आईजीपी (सीमा) अमृतसर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Advertisement

आईजी (काउंटर इंटेलिजेंस) का प्रभार संभाल रहे प्रमोद बान को आईजीपी (आधुनिकीकरण) बनाया गया है जबकि एम एम फारूकी को आईजीपी (काउंटर इंटेलिजेंस ) अमृतसर का प्रभार दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement