Advertisement

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स की तस्करी, पंजाब के खेतों में मिला क्वाडकॉप्टर और हेरोइन 

गुरदासपुर जिले के घिनियाके गांव के पास पेट्रोलिंग कर रहे बीएसएफ जवानों को संदिग्ध चीजें दिखाई दीं. जब जवानों ने गहन तलाशी ली तो उन्हें एक चाइनीज क्वाडकॉप्टर (ड्रोन) को बरामद किया, जो अपने साथ 9 किलो वजन ले जाने में सक्षम था.

पंजाब के खेतों में मिला ड्रोन और नशीले पदार्थ पंजाब के खेतों में मिला ड्रोन और नशीले पदार्थ
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

पंजाब के गुरदासपुर  जिले में पाकिस्तान की ओर से प्रतिबंधित चीजों की तस्करी को बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया है. आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे बीएसएफ के जवान बॉर्डर पर पेट्रोलिंग कर रहे थे, इस दौरान उन्हें कुछ संदिग्ध चीजें दिखाई दीं. 

गुरदासपुर जिले के घिनियाके गांव के पास पेट्रोलिंग कर रहे बीएसएफ जवानों को संदिग्ध चीजें दिखाई दीं. जब जवानों ने गहन तलाशी ली तो उन्हें एक चाइनीज क्वाडकॉप्टर (ड्रोन) को बरामद किया, जो अपने साथ 9 किलो वजन ले जाने में सक्षम था. इसमें एक रिफ्लेक्टर और एक बड़ा पैकेट था, जिसमें नशीले पदार्थों के भी चार पैकेट थे.  

Advertisement

चीन का बना हुआ था ड्रोन 

बॉर्डर से बरामद हुए चाइनीज DJI Matrice 300 RTK ड्रोन में पीले टेप से चिपका हुआ एक पैकेट था, जिसका कुल वजन 2.730 किलो था. इसमें हेरोइन होने का शक है. बीएसएफ के सतर्क जवानों ने एक बार फिर ड्रोन से प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी के नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया.  

तरनतारन में बरामद हुआ था ड्रोन-हेरोइन 

इससे पहले भी कई बार पंजाब के सीमा से सटे जिलों में सीमापार से ड्रोन के जरिए प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले ड्रोन बीएसएफ ने बरामद किए हैं. कई बार बीएसएफ जवानों ने उन पर फायरिंग कर उन्हें वापस लौटाया है. इससे पहले बीते साल दिसंबर के महीने में तरनतारन जिले में बॉर्डर से करीब साढ़े पांच किलो हेरोइन के पांच किलो पैकेट बरामद किए गए थे. इसके अलावा मौके से एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन भी जब्त किया गया था. जिसका इस्तेमाल ड्रग्स को बॉर्डर के इस पार गिराने के लिए किया गया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement