Advertisement

कमीशन के लिए कहते थे 'शुकराना'... पंजाब के हेल्थ मिनिस्टर की गिरफ्तारी की Inside story

पंजाब के हेल्थ मिनिस्टर रहे विजय सिंगला के खिलाफ एक अधिकारी ने शिकायत की थी. इसके बाद एक ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. लिहाजा सारे सबूत एकत्र किए गए. इसके बाद भगवंत मान ने विजय सिंगला को अपनी कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया.

विजय सिंगला को सीएम भगवंत मान ने बर्खास्त कर दिया है (फाइल फोटो) विजय सिंगला को सीएम भगवंत मान ने बर्खास्त कर दिया है (फाइल फोटो)
मनजीत सहगल/ललित शर्मा
  • चंडीगढ़,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • सीएम के आदेश पर NCB ने सिंगला को गिरफ्तार किया
  • कमीशन के लिए करते थे खास शब्द का इस्तेमाल

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को अपनी कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद सीएम भगवंत मान ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म ईमानदार सिस्टम कायम करने के लिए हुआ है. अरविंद केजरीवाल ने हमेशा कहा है कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे, चाहे कोई अपना हो या बेगाना. आपको बता दें कि ये कार्रवाई अचानक नहीं हुई. इसके लिए सारे प्रूफ जुटाए गए. हर शिकायत की बारीकी से जांच की गई. इसके बाद सीएम मान ने विजय सिंगला को बर्खास्त किया. इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री के निर्देश पर मामला दर्ज कर NCB ने विजय सिंगला को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

 

शिकायत से लेकर गिरफ्तारी की कहानी


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने करीब 10 दिन पहले सीएम ऑफिस में विजय सिंगला के खिलाफ शिकायत दी थी. इसमें कहा गया था कि विजय सिंगला अधिकारियों से ठेके पर एक फीसदी कमीशन की मांग कर रहे हैं. साथ ही वह भ्रष्टाचार में भी लिप्त हैं. लेकिन सीएम ने प्रूफ के साथ पूरी जानकारी मांगी. साथ ही सीएम भगवंत मान ने अधिकारी को भरोसा दिलाया कि किसी भी मंत्री से उन्हें डरने की ज़रूरत नहीं है. भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी शख्स को बख़्शा नहीं जाएगा.

इसके बाद अधिकारी की सहायता से एक ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. इसमें निकल कर आया कि मंत्री विजय सिंगला और उनकी ख़ास पहचान वाले ठेके पर एक परसेंट कमीशन की मांग कर रहे थे. बाकयदा इसकी रिकॉर्डिंग की गई. फिर पूरे सबूत मिलने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्शन लिया. सूत्रों की मानें तो भगवंत मान ने कैबिनेट मंत्री विजय सिंगला को बर्खास्त करने से पहले वह रिकॉर्डिंग भी सुनाई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला ने ठेके के आवंटन के लिए बठिंडा निवासी से "शुकराना" शब्द का इस्तेमाल किया था, जो कि कमीशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 

कार्रवाई के बाद क्या बोले सीएम मान?

स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत मिलने के बाद न सिर्फ बर्खास्त करने का कदम उठाया गया, बल्कि सीएम ने FIR दर्ज करने के आदेश भी दिए. साथ ही कहा कि हम एक परसेंट भ्रष्टाचार भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाई है. उस उम्मीद पर खरा उतरना हमारा कर्तव्य है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement