Advertisement

पंजाब: शिवसेना नेता पर जानलेवा हमले के बाद हिंदू नेताओं में रोष, शनिवार को बंद का आह्वान

शिवसेना (पंजाब) के नेता पर चार लोगों ने तलवारों से हमला कर दिया. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि संदीप थापर पर कथित तौर पर तब हमला किया गया जब वह ट्रस्ट के संस्थापक-अध्यक्ष रविंदर अरोड़ा की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित समारोह में भाग लेने के बाद सिविल अस्पताल के पास संवेदना ट्रस्ट के कार्यालय से बाहर निकले.

शिवसेना नेता पर पंजाब में हमला हुआ शिवसेना नेता पर पंजाब में हमला हुआ
कमलजीत संधू
  • लुधियाना,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

शिवसेना के टकसाली नेता संदीप थापर उर्फ गोरा पर निहंग बनकर आए हमलावारों ने तेजधार हथियार से हमला करने का मामला तूल पकड़ रहा है. संदीप थापर की हालत गंभीर बनी हुई है. अब इस हमले के बाद हिंदू नेताओं में भारी रोष है. हिंदू संगठनों ने कल शनिवार को बंद का आह्वान किया है.

दरअसल, शुक्रवार को शिवसेना (पंजाब) के नेता पर चार लोगों ने तलवारों से हमला कर दिया. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि संदीप थापर पर कथित तौर पर तब हमला किया गया जब वह ट्रस्ट के संस्थापक-अध्यक्ष रविंदर अरोड़ा की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित समारोह में भाग लेने के बाद सिविल अस्पताल के पास संवेदना ट्रस्ट के कार्यालय से बाहर निकले. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक बाहर इंतजार कर रहे निहंगों की वेशभूषा में चार हमलावरों ने थापर पर तलवारों से हमला किया, जिससे उनके सिर में चोटें आईं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जब उन पर हमला हुआ, तब थापर के सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद थे. इंस्पेक्टर गुरजीत सिंह ने बताया कि हमलावर भागने में सफल रहे. 

पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं पीड़ित ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 4 व्यक्तियों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला किया है. पीड़ित का कहना है कि हमलावार कह रहे थे कि गर्दन उतार दें. पी़ड़ित ने पुलिस कमिशनर पर गंभीर आरोप लगाए है. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस कमिश्नर ने ही हमलावार भेजे थे और वह पिछले 3 माह से उसके पीछे पड़ा हुआ है. वहीं मामले की सूचना मिलते हिंदू नेता सिविल अस्पताल पहुंचे और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement