Advertisement

पंजाब की जेल में सामने आया 'नींबू' घोटाला, सस्पेंड कर दिए गए जेलर साहब

Punjab News: नींबू की बढ़ी कीमतों के बीच पंजाब की जेल (Punjab Jail) में 'नींबू घोटाला' सामने आया है. इस घोटाले (Lemon Scam) के आरोप में जेलर को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, पंजाब के जेल मंत्री के निरीक्षण के समय कैदियों ने राशन व सब्जी में गड़बड़ी की शिकायत की थी. इसके बाद जब मामले की जांच की गई तो नींबू खरीद के फर्जी बिल लगाने का मामला सामने आ गया.

पंजाब में सामने आया 'नींबू' घोटाला. (Representational image) पंजाब में सामने आया 'नींबू' घोटाला. (Representational image)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST
  • कपूरथला जेल अधीक्षक पर फर्जी बिल लगाने के आरोप
  • कैदियों ने मंत्री से की थी मामले की शिकायत

Punjab News: देशभर में बढ़ी कीमतों के बीच जहां आम आदमी की पहुंच से नींबू दूरी बनाए हुए है वहीं पंजाब की जेल में 'नींबू घोटाला' सामने आया है. नींबू घोटाले के आरोप में पंजाब के एक जेलर को निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि जेलर ने नींबू खरीद को लेकर बिल में गड़बड़ी की. यह कार्रवाई कपूरथला मॉडर्न जेल के सुपरिटेंडेंट गुरनाम लाल पर की गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, इस मामले (Lemon Scam) की सच्चाई तब सामने आई, जब पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस से कैदियों ने शिकायत की. कैदियों ने आरोप लगाया था कि जेलर फर्जी तरीके से राशन बिल लगाकर गड़बड़ी कर रहे हैं. कैदियों ने शिकायत में कहा था कि राशन के बिल में दिखाया गया सामान जेल के कैदियों को कभी नहीं दिया गया. इस शिकायत पर मामले की जांच की गई. जांच में पता चला कि 15 से 30 अप्रैल के बीच 50 किलोग्राम नींबू की खरीद दिखाई गई थी. उस समय नींबू के दाम 200 रुपये प्रति किलोग्राम थे.

यह भी पढ़ें: Kanpur: नींबू के महंगा होने से बागों में बढ़ीं चोरियां, लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर पहरेदारी कर रहे किसान

इसके बाद मंत्री ने नींबू के स्टॉक और बिल के सत्यापन के आदेश दिए. जेल के सीनियर अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि नींबू के बिल फर्जी थे. जेल के कैदियों ने अधिकारियों से कहा कि उन्हें कभी नींबू नहीं दिए गए. इसके अलावा जांच में राशन और सब्जी स्टॉक में भी गड़बड़ी पाई गई. सब्जी और गेहूं के आटे की खरीद में भी गड़बड़ी बताई जा रही है.

Advertisement

लेखा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कैदियों को दिया जा रहा भोजन घटिया था. जैसा भोजन कैदियों को दिया जाना चाहिए, वैसा नहीं दिया जा रहा था. रोटियां बहुत पतली थीं और उनका वजन केवल 50 ग्राम था. इसके अलावा जेल में कुप्रबंधन सहित कई तरह की अव्यवस्थाएं सामने आई हैं. इन आरोपों के बाद जेल अधीक्षक गुरनाम लाल को निलंबित कर दिया गया है. जेलर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement