Advertisement

नोंचे कपड़े, 25 जगह काटा...बुजुर्ग महिला पर टूटा आवारा कुत्तों का झुंड, CCTV में कैद हुई घटना

पंजाब के जलंधर में कुत्तों के आतंक के चलते गुरुद्वारा साहिब से अकेली लौट रही 65 साल की बुजुर्ग को स्ट्रीट डॉग्स ने चारों तरफ से घेर कर हमला कर दिया. महिला के शरीर पर इन कुत्तों ने कुल 25 जगह बाइट किया है.

बुजुर्ग महिला पर कुत्तों ने किया हमला बुजुर्ग महिला पर कुत्तों ने किया हमला
देवेंद्र कुमार शर्मा
  • जलंधर ,
  • 14 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

पंजाब के जलंधर शहर में कुत्तों के आतंक के चलते गुरुद्वारा साहिब से अकेली लौट रही 65 साल की बुजुर्ग को स्ट्रीट डॉग्स ने चारों तरफ से घेर कर हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार 65 साल की बुजुर्ग महिला को आठ कुत्तों ने हमला कर दिया जिसके चलते बुजुर्ग महिला बीच सड़क पर गिर पड़ीं ओर उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है. कुत्तों ने बुजुर्ग को शरीरी के कई हिस्सों पर काटा.यह घटना सतगुरु कबीर चौक के पास स्थित दूरदर्शन एनक्लेव फेज-2 के पास की है.बुजुर्ग महिला को सिविल अस्पताल में दाखल करवाया गया है.बुजुर्ग के शरीर पर 25 से ज्यादा डॉग बाइट के निशान हैं.सिर में चोट भी लगी है।

Advertisement

पीड़िता के पति ने कहा कि कॉलोनी में छत पर धूप में बैठे युवक ने दूर से देखा और मौके पर पहुंचकर डॉग्स को भगाया.उनके साथ एक अन्य युवक और कश्मीरी शख्स ने खून से लथपथ बुजुर्ग को घर पहुंचाया.उन्होंने बताया कि वह उन्हें लेकर निजी अस्पताल गए थे,लेकिन डॉग बाइट का केस होने के कारण सिविल अस्पताल ले जाने को कहा गया.

वैधानिक चेतावनी:  घटना का वीडियो आपको विचलित कर सकता है, कृपया सावधानी रखें.

बता दें कि हाल में महाराष्ट्र के कल्याण से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां एक सोसाइटी में एक बुजुर्ग महिला पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. बाद में कुत्तों के झुंड ने महिला को घसीट घसीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह घटना रात के समय हुई और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुत्ते कभी महिला के हाथ- पांव नोंच रहे हैं तो कभी कपड़े. वह उनकी पकड़ से घिसटती चली जा रही है. बार बार वह किसी तरह से खुद को संभालती है और फिर कुत्ते उसपर टूट पड़ते हैं. वीडियो के अंत में कुछ लोग पहुंचकर महिला को बचाते दिखते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement