Advertisement

पंजाब: आलू की कीमत गिरी तो हताश किसान ने 11 एकड़ तैयार फसल पर चलाया ट्रैक्टर

पंजाब के दोआब खासकर कपूरथला और जालंधर में आलू की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. इन दिनों आलू की फसल तैयार होने को है. किसानों को आलू के बिकने का इंतजार है, ताकि उनकी लागत निकल सके और आमदनी हो सके.

आलू के पौधों पर दवा छिड़कता किसान (फोटो-पीटीआई) आलू के पौधों पर दवा छिड़कता किसान (फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • कपूरथला,
  • 26 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST
  • आलू की तैयार फसल पर किसान ने ट्रैक्टर चलाया
  • आलू का भाव गिरा तो हताश हुआ किसान

पंजाब के कपूरथला में एक किसान ने आलू की फसल को अपने खेत में ही नष्ट कर दिया. इस किसान का कहना है कि उसे आलू की बेहद कम कीमत मिल रही थी. मजबूरन उसे अपने 11 एकड़ खेत में लगी फसल पर ट्रैक्टर चलाना पड़ा. 

पंजाब के दोआब खासकर कपूरथला और जालंधर में आलू की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. इन दिनों आलू की फसल तैयार होने को है. किसानों को आलू के बिकने का इंतजार है, ताकि उनकी लागत निकल सके और आमदनी हो सके. लेकिन आलू बिकने का इंतजार कर रहे कपूरथला के किसान उदास हैं. 

Advertisement

कपूरथला के युवा किसान जसकिरत सिंह के मुताबिक आलू की कीमतें काफी गिर चुकी हैं. मंडी में किसानों को आलू का उचित दाम नहीं मिल रहा है. इससे निराश होकर जसकिरत ने अपनी 11 एकड़ आलू की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया. 

किसानों के मुताबिक आलू की फसल पर प्रति एकड़ करीब 60 हजार रुपये  खर्च आता है. इधर कुछ ही दिनों में ही आलू का दाम आधे पर आ गया. इससे उसे प्रति एकड़ 25000 रुपये के करीब लागत से भी नुकसान हो रहा है. जसकिरत ने कहा कि अगर वो खेतों से आलू को निकालकर मंडी ले जाने का फैसला करता है तो उसे मजदूरी और ट्रांसपोर्ट का खर्च और लगेगा, जिससे उसका नुकसान और बढ़ेगा. इसलिए उसने आलू को खेतों में ही नष्ट करना सही समझा. 

वहीं एक और किसान के मुताबिक अगर हालात यही रहते हैं तो उन्हें आलू की फसल लगाने को लेकर सोचना पड़ेगा. किसानों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि किसान 4 से 6 महीने खेती करने के बावजूद अपनी लागत नहीं निकाल पाता जबकि व्यापारी कुछ ही घंटे की जोड़ तोड़ में कई गुना मुनाफा कमा लेता है. बता दें कि आलू की फसल पर किसानों को MSP नहीं मिलता है. किसानों ने सरकार से मांग की है कि वो कुछ ऐसा उपाय निकाले ताकि किसानों को कम से कम उनकी लागत मिल पाए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement