Advertisement

लुधियाना के एक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर

पंजाब के लुधियाना में एक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई है. गिल रोड पर स्थित प्लास्टिक दाना बनाने वाली इस फैक्ट्री में आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है. 

फैक्टरी में आग लगी (फाइल फोटो-IANS) फैक्टरी में आग लगी (फाइल फोटो-IANS)
aajtak.in
  • लुधियाना,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

पंजाब के लुधियाना में एक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई है. गिल रोड पर स्थित प्लास्टिक दाना बनाने वाली इस फैक्ट्री में आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है.

आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर हैं. गनीमत है कि आग के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाखों को सामान जलकर खाक हो गया.

Advertisement

इससे पहले सात अगस्त को पंजाब के लुधियाना की त्रिमूर्ति होजरी फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर 50 फायर टेंडर पहुंचे और इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.

दमकल विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर फैक्ट्री के आस-पास की फैक्ट्रियों को खाली करा लिया गया है. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

बता दें कि महाराष्ट्र के भिवंडी में पिछले महीने भी आग लगी थी. केमिकल गोदाम में लगी आग में लाखों का सामान जल गया था. गोदाम में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. आग अन्य इलाकों में न फैले इसके लिए गोदाम को पूरी तरह से खाली करा लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement