Advertisement

पंजाब: किसानों से भिड़ंत में टूटे SHO के दोनों हाथ, बुरी तरह घायल हुए कई पुलिस वाले

पंजाब के मानसा में किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. ये किसान बठिंडा  जिले के गांव लेले आना में गुजरात गैस पाइपलाइन का विरोध करने के लिए जा रहे थे. इस भिड़ंत में एसएचओ के दोनों हाथों में फ्रैक्चर हो गया और कई पुलिसकर्मी काफी घायल हो गए.

किसानों से भिड़त में टूटे SHO के दोनों हाथ किसानों से भिड़त में टूटे SHO के दोनों हाथ
aajtak.in
  • मानसा,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

पंजाब में संगरूर से बठिंडा की ओर जा रहे किसानों और पुलिस के बीच मानसा में झड़प हो गई. ये किसान बठिंडा  जिले के गांव लेले आना में गुजरात गैस पाइपलाइन का विरोध करने के लिए जा रहे थे. इन्हें मानसा पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश की गई को बवाल मच गया.

भिड़ंत में तीन एसएचओ गंभीर जख्मी हुए हैं और एक एसएचओ की दोनों बाजू भी फ्रैक्चर हो गई है.वहीं मानसा के एसपीडी मनमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने इन किसानों के बड़े काफिले को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर गाड़ी चढ़ा दी और लाठियां बरसाईं जिसके चलते उनके अधिकारी जख्मी हुए हैं.

Advertisement

सिंह ने बताया कि संगरूर की ओर से 300 के करीब किसानों का बड़ा काफिला मानसा की ओर बढ़ रहा था. यहां भीखी पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान इंस्पेक्टर गुरबीर सिंह द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके ऊपर किसानों ने गाड़ी चढ़ा दी. इसके बाद मानसा में फिर से किसानों ने पुलिस पर लाठियां बरसाईं. जख्मियों में पुलिस थाने के गुरबीर सिंह की दोनों बाजू फ्रैक्चर हो गई हैं. इसके अलाला मानसा थाना सिटी 2 के दलजीत सिंह को काफी चोट आई है और बुधलाड़ा के  जसवीर सिंह भी गंभीर जख्मी हुए हैं.उनके सर पर भी गहरी चोट लगी हुई है. 

उन्होंने आगे कहा कि रोके जाने पर किसानों ने पुलिस के अधिकारियों से बातचीत करने की बजाय उन पर गाड़ी चढ़ा दी. उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक किसी भी किसान को हिरासत में नहीं लिया गया और पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है.

Advertisement

इधर, सिविल अस्पताल की एसएमओ अंजू कांसल ने बताया कि किसानों और पुलिस के बीच में हुई झड़प के दौरान पुलिसकर्मी अस्पताल में दाखिल करवाए गए थे जिसमें से एसएचओ थाना भीखी जसवीर सिंह के बाजू पर फ्रैक्चर हैं और सिटी-2 एसएचओ दलजीत सिंह के हाथ और सिर पर चोट आई है.

इनपुट: अमरजीत सिंह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement