Advertisement

'ये पंजाब है या पाकिस्तान?' अपनी ही सरकार पर बरसे AAP विधायक, स्वास्थ्य सेवाओं को बताया जर्जर

पंजाब में AAP के विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी डोस ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अपने ही सरकार के खिलाफ सवाल उठाए हैं. विधायक दविंदरजीत ने कहा है कि उन्हें ऐसा लगता है कि वह पाकिस्तान में रह रहे हैं. AAP विधायक के बयान पर बीजेपी और कांग्रेस भगवंत मान सरकार पर हमला बोल रही है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी डोस पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी डोस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक देविंदरजीत सिंह लड्डी डोस ने खुद के सरकार पर ही हमला बोला है. विधानसभा में विधायक ने भगवंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'मोगा के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.' विधायक ने देविंदरजीत ने मोगा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी होने को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement

AAP विधायक देविंदरजीत ने क्या कहा?

विधायक देविंदरजीत स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह के उस बयान से नाराज हो गए, जिसमें उन्होंने बताया कि धर्मकोट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) को अस्पताल में अपग्रेड करने या ट्रॉमा सेंटर खोलने की कोई योजना नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर देविंदरजीत ने कहा, 'मोगा के साथ क्यों सौतेला व्यवहार किया जा रहा है? पहले 300 विशेषज्ञ डॉक्टर भर्ती किए गए थे, लेकिन मोगा को केवल चार मिले. अब 255 एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति हुई, उसमें भी मोगा को सिर्फ चार मिले. वहीं, छोटे जिले 'मलेरकोटला' को 28 डॉक्टर मिले. ऐसा लग रहा है कि मैं पाकिस्तान में रह रहा हूं.'

देविंदरजीत के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री का जवाब

देविंदरजीत के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि मोगा में पहले से एक जिला अस्पताल मौजूद है. जिन जिलों की जनसंख्या 10 लाख से अधिक होती है, वहीं पर सब-डिविजनल अस्पताल बनाए जाते हैं. 

Advertisement

विपक्ष का सरकार पर हमला

विधायक देविंदरजीत सिंह लड्डी डोस की नाराजगी जताने के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला बोलना शुरू कर दिया. सांसद रेखा वर्मा ने कहा, 'अगर उन्हें पंजाब में पाकिस्तान जैसा महसूस हो रहा है, तो बेहतर होगा कि वे पाकिस्तान ही चले जाएं. अगले विधानसभा चुनाव में AAP की सरकार नहीं बनने जा रही है.'

पंजाब युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहित मोहिंद्रा ने एक्स पर पोस्ट कर पंजाब के स्वास्थ्य व्यवस्था के बहाने AAP पर हमला बोला है. मोहिंद्रा ने एक्स पर ट्वीट किया, 'AAP के अपने ही विधायक ने "आप के स्वास्थ्य मॉडल" की पोल खोल दी. पहले भी दो AAP विधायकों कह चुके हैं कि उनके क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था जर्जर है. एक भी स्वास्थ्य परियोजना शुरू नहीं हुई है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement