Advertisement

पंजाब: AAP-कांग्रेस में खींचतान, प्रताप सिंह बाजवा ने दोहराया 32 AAP विधायकों के संपर्क में होने का दावा

पंजाब की राजनीति में गर्मागर्मी का माहौल है. आम आदमी पार्टी के 32 विधायकों के संपर्क में होने का दावा करने वाले कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा और आप के मंत्री अमन अरोड़ा के बीच तीखी नोकझोंक चल रही है. देखें कि कैसे ये बयानबाजियों का सिलसिला आगे बढ़ता है.

आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रमुख अमन अरोड़ा और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा. (PTI Photo) आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रमुख अमन अरोड़ा और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा. (PTI Photo)
अमन भारद्वाज
  • चंडीगढ़,
  • 25 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST

पंजाब की राजनीतिक फिजाओं में इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. आम आदमी पार्टी (AAP) के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा और कांग्रेस के नेता प्रताप बाजवा के बीच तीखी बयानबाजी ने खासी सुर्खियां बटोरी हैं. प्रताप बाजवा का दावा है कि आम आदमी पार्टी के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं और वे कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया कि वे सही समय पर इन विधायकों को सार्वजनिक रूप से पेश करेंगे.

Advertisement

प्रताप बाजवा ने चुनौती दी कि भगवंत मान, जो कि पंजाब के मुख्यमंत्री हैं, वे खुद भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं. बाजवा का कहना है कि भगवंत मान और अन्य नेता भी पार्टी बदल सकते हैं. बाजवा ने यह भी कहा कि उनका मकसद सरकार गिराना नहीं है, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो वे इन विधायकों को सामने ला सकते हैं. इससे पहले उन्होंने 30 AAP विधायकों के उनके संपर्क में होने का दावा किया था.

यह भी पढ़ें: Operation DUNKI का असर, पंजाब में ट्रैवल एजेंट्स पर ताबड़तोड़ एक्शन, 17 पर FIR, 3 गिरफ्तार

मंत्री अमन अरोड़ा ने प्रताब बाजवा के बयान का खंडन किया

दूसरी तरफ, भगवंत मान सरकार में मंत्री अमन अरोड़ा ने बाजवा के इस दावे को खारिज कर दिया. उन्होंने बीते दिनों कहा था कि अगर 32 विधायक बाजवा के संपर्क में हैं, तो भी कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या नहीं है सरकार बनाने के लिए. अमन अरोड़ा ने यह भी कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के भी कई विधायक आप के संपर्क में हैं.

Advertisement

अमन अरोड़ा ने बाजवा पर हमला करते हुए कहा कि वे बिना सिर-पैर की बातें करते हैं और मीडिया में बने रहना चाहते हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि बाजवा का शरीर भले ही कांग्रेस में हो, लेकिन उनकी आत्मा भाजपा में जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: Babbar Khalsa Terrorist: बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 2 आतंकी पंजाब से गिरफ्तार, पाक में बैठे आका से संपर्क में थे

पंजाब की राजनीति में मची हलचल

इस विवाद की वजह से पंजाब की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है. कांग्रेस और आप के बीच यह सियासी खींचतान आने वाले दिनों में किस करवट बैठेगी, यह देखना दिलचस्प होगा. दोनों पार्टियों के दावे और आरोप-प्रत्यारोप से जनता की निगाहें इस विवाद पर टिकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement