Advertisement

'लुटेरी हसीना'... लिफ्ट मांगकर बनाया शिकार, सामने आया VIDEO

पंजाब के मोगा से एक महिला की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है. उसके खिलाफ बीते दिनों करनाल जिले के एक शख्श ने शिकायत दर्ज करवाई थी. इसमें उसने कहा था कि वो अपनी कार से जा रहा था तभी सड़क पर खड़ी महिला ने उससे लिफ्ट मांगी. इस पर उसने लिफ्ट दे दी. इसके बाद मौका पाते ही महिला कार लेकर फरार हो गई.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई महिला. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई महिला.
मुनीष जिंदल
  • मोगा ,
  • 17 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

पंजाब में मोगा पुलिस ने एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 5 मार्च को करनाल के एक व्यक्ति से लिफ्ट लेने के बाद महिला उसकी कार लेकर फरार हो गई थी. शातिर महिला का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वो टोल प्लाजा क्रॉस करते हुए दिख रही है. 

जगराओं के पास महिला ने मांगी लिफ्ट

Advertisement

मामले में एसपीडी अजय राज सिंह ने बताया कि 5 मार्च को जिला करनाल हरियाणा के भूपेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी. इसमें उसने कहा था कि वो अपनी ऑल्टो कार से जा रहा था तभी जगराओं के पास सड़क पर खड़ी एक महिला ने उससे लिफ्ट मांगी. इस पर उसने लिफ्ट दे दी. 

मौका पाकर गाड़ी लेकर फरार हो गई महिला

इस दौरान महिला उसे अमृतसर रोड की ओर ले गई. इसी दौरान भूपेंद्र सिंह पेशाब करने के लिए गाड़ी से उतरा. तभी मौका पाकर महिला उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गई. एसपीडी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की गई. इसी दौरान पुलिस ने चोरी हुई गाड़ी देखी, जिसे रोकने के बाद शिकायतकर्ता को बुलाकर गाड़ी और महिला की पहचान करवाई. इसके आधार पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया. 

Advertisement

महिला का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

उन्होंने आगे बताया कि महिला की पहचान रूबी निवासी जिला तरनतारन के रूप में हुई है. आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. उसका पिछला अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement