
पंजाब के मोगा में शिवसेना (शिंदे ग्रुप) के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी. वहीं, शुक्रवार को देर रात एनकाउंटर के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अरुण गुरप्रीत सिंह, अरुण बब्बू सिंह और राजवीर अशोक कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि शिवसेना नेता मंगत राम की हत्या के आरोप में अरुण गुरप्रीत सिंह, अरुण बब्बू सिंह और राजवीर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों को इलाज के लिए मलोट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार आरोपियों को जब पुलिस ने रुकवाया तो फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस टीम को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी और गोली बदमाशों को लग गई. जिससे तीनों बदमाश घायल हो गए.
फिलहाल तीनों का इलाज चल रहा है. इलाज के बाद आरोपियों से मामले में पूछताछ की जाएगी. आपको बता दें कि बदमाशों ने मंगत राय का पहले पीछा किया था और थोड़ी दूर जाकर स्टेडियम रोड पर उनको घेर लिया. फिर उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिवसेना नेता मंगत राम को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन जान नहीं बच पाई.