Advertisement

एक्सीडेंटल कारें खरीदकर चेचिस नंबर से करते थे खेल, पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय लग्जरी कार गिरोह का किया पर्दाफाश

पंजाब पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय लग्जरी कार गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस के मुताबिक यह गिरोह देश से कारों को चोरी करके म्यांमार जैसे देशों में बेचते थे. इनके पास से पुलिस ने 9 लग्जरी कारें भी बरामद की है.

लग्जरी कार गिरोह के संबंध में जानकारी देते हुए मोहाली एसपी लग्जरी कार गिरोह के संबंध में जानकारी देते हुए मोहाली एसपी
अमन भारद्वाज
  • मोहाली,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय लग्जरी कार चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 9 लग्जरी कारें भी बरामद की है. इस संबंध में एसएसपी मोहाली डॉ. संदीप गर्ग ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि एक मामले में सबसे पहले रोहतक निवासी रमेश को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान रमेश ने सरगना अमित का नाम बताया. अमित भी रोहतक का निवासी है और विदेश भागने की फिराक में था. पुलिस की स्पेशल सेल ने उसकी गिरफ्तारी दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से किया है.

Advertisement

चेचिस नंबर से छेड़छाड़ करके बेचते थे चोरी की कारें
 
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो अलग-अलग राज्यों से एक्सीडेंटल कारें खरीदते थे और कागजात अपने पास रखते थे. फिर इन कारों को तोड़ देते थे. इसके बाद वो उसी मॉडल और रंग की लग्जरी कारों को चुराते थे व उनके इंजन और चेचिस नंबर से छेड़छाड़ करके म्यांमार जैसे देशों में बेच देते थे.

यह भी पढ़ें: सेना के दावे पर बोली पंजाब पुलिस, कहा- अग्निवीर अजय कुमार से जुड़ी कोई वेरिफिकेशन पेंडिंग नहीं


पूछताछ में अमित ने यह भी बताया कि उनके गिरोह का मुख्य सरगना खितो डोमी है. डोमी नागालैंड का रहने वाला है. वह अब तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार 400 से अधिक चोरी की कारों की आपूर्ति कर चुका है. पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर विभिन्न क्षेत्रों में करीब 77 लग्जरी कारों की पहचान की है. गिरफ्तारी के दौरान रमेश और अमित से नौ लग्जरी कारें बरामद की गईं, जिनमें पांच फॉर्च्यूनर कारें, दो इनोवा क्रिस्टा, एक क्रेटा और एक ब्रेज़ा शामिल हैं.

Advertisement

दोनों पर दर्ज हैं 20-20 मामले 

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों पर विभिन्न थानों पर 20-20 मामले दर्ज हैं. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement