Advertisement

Punjab: बीजेपी जॉइन करने वाले AAP सांसद-विधायक को Y कैटेगरी की सुरक्षा

AAP सांसद और विधायक के बीजेपी में शामिल होने के बाद गृह मंत्रालय सूत्रों ने IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर दोनों को ही Y कैटेगरी की सुरक्षा दे दी है. दोनों को अब CRPF के कमांडो सुरक्षा देंगे. इसके तहत कुल 8 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. इनमें 5 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड उसके घर पर लगाए गए हैं. साथ ही 3 शिफ्ट में 3 पीएसओ सुरक्षा प्रदान करेंगे.

Sushil Kumar Sheetal Angural (File Photo) Sushil Kumar Sheetal Angural (File Photo)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • जालंधर,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

आम आदमी पार्टी(AAP) छोड़कर हाल ही में BJP का दामन थामने वाले सांसद और विधायक को गृह मंत्रालय ने Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है. दरअसल, 6 दिन पहले 27 मार्च को जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू और जालंधर पश्चिम से विधायक शीतल अंगुराम ने दिल्ली हेडक्वार्टर में बीजेपी की सदस्यता ले ली थी.

AAP सांसद और विधायक के बीजेपी में शामिल होने के बाद गृह मंत्रालय सूत्रों ने IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर दोनों को ही Y कैटेगरी की सुरक्षा दे दी है. दोनों को अब CRPF के कमांडो सुरक्षा देंगे. इसके तहत कुल 8 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. इनमें 5 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड उसके घर पर लगाए गए हैं. साथ ही 3 शिफ्ट में 3 पीएसओ सुरक्षा प्रदान करेंगे.

Advertisement

अकेले चुनाव लड़ रहे सभी दल

बता दें कि बीजेपी पंजाब में अकेले चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भी यहां गठबंधन नहीं किया है. आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका इस लिहाज से भी है, क्योंकि पार्टी ने सुशील कुमार रिंकू को जालंधर सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया था. कहा जा रहा है कि आप नेताओं ने उन्हें पार्टी में रोकने की भी कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुके. उन्होंने जालंधर सीट पर 2023 के उपचुनाव में 58,691 वोटों से बड़ी जीत हासिल की थी.

2023 में आए थे कांग्रेस से

पूर्व कांग्रेस विधायक सुशील कुमार रिंकू अप्रैल 2023 में आम आदमी पार्टी में आए थे. इसी दरमियान उन्हें आप ने जालंधर संसदीय सीट पर उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया था. अब माना जा रहा है कि सुशील कुमार रिंकू बीजेपी की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि पार्टी उन्हें किस सीट से उम्मीदवार बना सकती है.

Advertisement

बिट्टू भी BJP में शामिल

पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता, विधायक और सांसद लगातार बीजेपी जॉइन कर रहे हैं. मंगलवार को ही लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने बीजेपी जॉइन किया था. बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं, जिनकी 1995 में चंडीगढ़ में एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी.

एक ही चरण में चुनाव

पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं और तमाम सीटों पर 1 जून को मतदान होंगे. यह इस बार के लोकसभा चुनाव का सातवां और आखिरी चरण होगा. इसके बाद चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement