पंजाब के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को आज शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण के लिए सीनियर विधायक डॉक्टर इंद्रबीर निज्जर को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए विधायकों का विधानसभा पहुंचना शुरू हो गया है. शपथ लेने के लिए सदन पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा ने पंजाब विधानसभा में घुसने से पहले विधानसभा के दरवाज़े पर मत्था टेका. अमन अरोड़ा दूसरी बार विधायक चुने गए हैं.
पंजाब के नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा के सदस्य के रूप में आज शपथ दिलाई गई. प्रोटेम स्पीकर डॉक्टर इंदरबीर सिंह निज्जर ने विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
भगवंत मान ने विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनियता की शपथ ले ली है. पंजाब विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर इंद्रबीर सिंह निज्जर ने मान को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई. मान ने एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.