Advertisement

मुख्तार को पंजाब की जेल में रखने के लिए खर्च किए 55 लाख, AAP सरकार ने अमरिंदर और रंधावा को भेजा वसूली नोटिस

पंजाब सरकार ने मुख्तार अंसारी को राज्य की जेल में रखने के लिए पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को वसूली नोट भेज दिया है. AAP सरकार का कहना है कि इसके लिए तत्कालीन सरकार ने 55 लाख रुपये खर्च किए थे, जिनकी वसूली की जाएगी.

कैप्टन अमरिंदर सिंह, भगवंत मान और सुखजिंदर सिंह रंधावा (फाइल फोटो) कैप्टन अमरिंदर सिंह, भगवंत मान और सुखजिंदर सिंह रंधावा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को राज्य की जेल में रखने के लिए 55 लाख रुपये की कानूनी फीस पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा से वसूलने की बात कही थी. सोमवार को पंजाब  सरकार की ओर से अमरिंदर सिंह और रंधावा को वसूली का नोटिस भेज दिया गया. 

Advertisement

कांग्रेस विधायक रंधावा ने वसूली का नोटिस शेयर किया. इससे पहले उन्होंने सीएम मान के खिलाफ 'चरित्र हनन' के लिए मानहानि का मामला दर्ज करने की धमकी दी थी. इस नोटिस में कहा गया है, ''यूपी की बांदा जेल में बंद गंभीर मामलों में आरोपी अंसारी, मोहाली में एक मनगढ़ंत एफआईआर दर्ज करने में सफल रहा." 

इसके बाद अंसारी को प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब लाया गया और 24 जनवरी, 2019 को रूपनगर जेल भेज दिया गया, इसके बाद 6 अप्रैल, 2021 तक वहां रखा गया. नोटिस में आगे कहा गया है कि उत्तर प्रदेश ने अंसारी को ट्रांसफर करने की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. 

नोटिस में कहा गया, "आप दोनों ने मुख्तार अंसारी के ट्रांसफर का विरोध करने के लिए एक सीनियर वकील को नियुक्त किया. हालांकि इसमें कोई सार्वजनिक हित या पंजाब राज्य का हित शामिल नहीं था. अब इस मामले में वकील ने 55 लाख रुपये का बिल पेश किया है. वकील को 17.60 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है.  

Advertisement

सरकार ने 15 दिनों में मांगा जवाब 

पंजाब सरकार के नोटिस में आगे कहा गया, "...ऐसा महसूस किया गया है कि सीनियर वकील को भुगतान की जाने वाली राशि आप दोनों से समान रूप से वसूल की जानी चाहिए क्योंकि आपने उन्हें इस मामले के लिए एक वकील के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव दिया है और मंजूरी दे दी है. आपको 15 दिनों के भीतर कारण बताने के लिए कहा जाता है कि ये राशि आपसे क्यों नहीं वसूली जानी चाहिए.'' 

सीएम ने पहले ही कर दिया था ऐलान 

भगवंत मान ने एक दिन पहले ही कहा था कि वह कांग्रेस सरकार के दौरान अंसारी को रूपनगर जेल में रखने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह और उस समय के जेल मंत्री रहे सुखजिंदर सिंह रंधावा से 55 लाख रुपये की कानूनी फीस वसूलेंगे. इसके अगले ही दिन पंजाब सरकार की ओर से दोनों नेताओं को नोटिस भेज दिया गया.  

भगवंत मान ने दोनों नेताओं को दी धमकी 

सीएम मान ने धमकी भी दी थी कि अगर अब भाजपा में शामिल कैप्टन और कांग्रेस विधायक रंधावा ने भुगतान नहीं किया तो उनकी पेंशन और अन्य लाभ रोक दिए जाएंगे. इससे पहले दिन में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच इस मामले में बयानबाजी होती रही. वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रंधावा ने कहा था कि वो मान के खिलाफ मानहानिक का मामला दायर करेंगे. 

Advertisement

रंधावा ने दिया जवाब 

इसके साथ ही रंधावा ने दावा किया कि वकील को नियुक्त करने की फीस 17.60 लाख रुपये ही थी. उन्होंने मान को रिकवरी नोटिस जारी की भी चुनौती दी. मान ने 2021 में रंधावा द्वारा पूर्व सीएम को लिखा एक पत्र भी साझा किया, जिसमें पूर्व जेल मंत्री ने बताया कि अंसारी मुद्दा न केवल विभाग के लिए बल्कि राज्य सरकार के लिए भी चिंता का विषय बन गया है क्योंकि मीडिया में सवाल उठाए जा रहे हैं. पत्र में रंधावा ने कहा था कि अंसारी का मामला विपक्ष ने विधानसभा में उठाया था और सिंह से स्थिति स्पष्ट करने को कहा था. बाद में एक बयान में मान ने कहा कि रंधावा के पत्र से साफ पता चलता है कि दोनों नेताओं को पूरे प्रकरण की जानकारी थी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement