Advertisement

सड़क पर काम कर रहे मजदूरों पर चढ़ाया ट्रक, महिला समेत 4 लोगों की मौत

पंजाब के संगरूर के सुनाम में मनसा रोड पर पटियाला की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने सड़क किनारे साफ-सफाई का काम कर रहे चार मजदूरों को कुचल दिया. चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं.

सड़क हादसे में चार लोगों की मौत सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
aajtak.in
  • संगरूर,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

संगरूर में पटियाला मनासा रोड पर बड़ा हादसा सामने आया है. यहां रोड पर काम कर रहे मजदूरों को एक ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई. इसके बाद मजदूरों ने सड़क को जाम कर दिया. वहीं कुछ दूर जाकर ट्रक के ड्राइवर को भी पकड़ लिया गया. 

सोमवार दोपहर 12:00 बजे सुनाम के नजदीक गांव विशनपुर अकालगढ़ के मनरेगा मजदूर रोड के किनारे  साफ सफाई का काम कर रहे थे. तभी पटियाला की ओर से आए एक ट्रक ने मजदूरों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई. 

Advertisement

घटना के बाद मृतक मजदूरों के परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया. परिजन सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर शव के प्रदर्शन करने लगे. मजदूरों ने बताया कि सड़क पर काम कर रहे मनरेगा कामगारों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किये गए थे.

मृतकों के साथ काम कर रहे दूसरे मनरेगा मजदूरों ने बताया कि वह अपने गांव के पास सुनाम पटियाला रोड पर साफ सफाई कर रहे थे. तभी पीछे ट्रक की खिड़की खुली थी और वह बिल्कुल किनारे किनारे आ रहा था.  ट्रक ने उनके साथियों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 

डीएसपी हरविंदर सिंह खैरानी बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक दुर्घटना हुई है. इसमें चार लोगों की मौत हो चुकी है. 15 मजदूरों को सड़क किनारे साफ-सफाई के काम में लगाया गया था. दुर्घटना में जिन मजदूरों की मौत हुई है, उनमें पाला सिंह (56), जरनैल सिंह (65), छोटा सिंह (60) और गुरदेव कौर (56) शामिल हैं.

रिपोर्ट - कुलवीर सिंह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement