
पंजाब के पठानकोट में चोरी व लूट की वारदातें हर दिन बढ़ती ही जा रही हैं. अब तो शरारती तत्वों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह बच्चों की किडनैपिंग तक भी करने लग पड़े हैं. पिछले साल भी एक व्यापारी के बच्चे को कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया था. अब एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है.
यहां कुछ युवक एक बच्चे को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर लेकर चले जा रहे थे. चीख रहे बच्चे को किडनैप होता देख आस पास के लोगों ने उनका पीछा किया. ऐसे में किडनैपर्स घबरा गए और वे बच्चे को सड़क पर ही फेंककर फरार हो गए. पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है. किसी तरह से बच्चा बाल बाल बचा.
वीडियो में दिख रहा है कि तीन युवक बाइक पर सवार हैं और उन्होंने एक बच्चे को उठा लिया है. बच्ची बुरी तरह से चीख रहा है और छटपटा रहा है. चूंकि लोग पीछा कर रहे हैं इसलिए बाइक की स्पीड भी तेज है लेकिन बच्चे के छटपटाने से वह डिस्बैलेंस हो रही है. इतने में पकड़े जाने के डर से किडनैपर बच्चे को सड़क पर बुरी तरह पटककर आगे बढ़ जाते हैं.
बच्चे के पिता ने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने किया चार लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 24 घंटों के अंदर मामले को सुलझा लिया है और चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस बारे में बात करते हुए डीएसपी ने बताया कि उन्हें एक शिकायत मिली थी कि किसी बच्चे को किडनैप किया जा रहा था जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इसी के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्तार किया गया और कार्रवाई शुरू की गई.