Advertisement

बाइक पर किया बच्चे को किडनैप, लोगों ने दौड़ाया तो सड़क पर फेंककर भागे, VIDEO

पठानकोट में कुछ युवक एक बच्चे को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर लेकर चले जा रहे थे. चीख रहे बच्चे को किडनैप होता देख आस पास के लोगों ने उनका पीछा किया. ऐसे में किडनैपर्स घबरा गए और वे बच्चे को सड़क पर ही फेंककर फरार हो गए.

बाइक पर किया किया बच्चे को किडनैप, लोगों ने दौड़ाया तो सड़क पर फेंककर भागे बाइक पर किया किया बच्चे को किडनैप, लोगों ने दौड़ाया तो सड़क पर फेंककर भागे
पवन सिंह
  • पठानकोट,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

पंजाब के पठानकोट में चोरी व लूट की वारदातें हर दिन बढ़ती ही जा रही हैं. अब तो शरारती तत्वों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह बच्चों की किडनैपिंग तक भी करने लग पड़े हैं. पिछले साल भी एक व्यापारी के बच्चे को कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया था. अब एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. 

Advertisement

यहां कुछ युवक एक बच्चे को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर लेकर चले जा रहे थे. चीख रहे बच्चे को किडनैप होता देख आस पास के लोगों ने उनका पीछा किया. ऐसे में किडनैपर्स घबरा गए और वे बच्चे को सड़क पर ही फेंककर फरार हो गए. पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल  हुआ है. किसी तरह से बच्चा बाल बाल बचा.

वीडियो में दिख रहा है कि तीन युवक बाइक पर सवार हैं और उन्होंने एक बच्चे को उठा लिया है. बच्ची बुरी तरह से चीख रहा है और छटपटा रहा है. चूंकि लोग पीछा कर रहे हैं  इसलिए बाइक की स्पीड भी तेज है लेकिन बच्चे के छटपटाने से वह डिस्बैलेंस हो रही है. इतने में पकड़े जाने के डर से किडनैपर बच्चे को सड़क पर बुरी तरह पटककर आगे बढ़ जाते हैं.

Advertisement

बच्चे के पिता ने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने किया चार लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 24 घंटों के अंदर मामले को सुलझा लिया है और चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस बारे में बात करते हुए डीएसपी ने बताया कि उन्हें एक शिकायत मिली थी कि किसी बच्चे को किडनैप किया जा रहा था जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इसी के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्तार किया गया और कार्रवाई शुरू की गई.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement