Advertisement

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, मोहाली में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड हमले में शामिल 11वां आरोपी गिरफ्तार

मोहाली में खुफिया मुख्यालय पर 9 मई, 2022 को लगभग शाम 7:45 बजे RPG हमला किया गया था. डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि 25 अप्रैल 2022 को आरोपी चरहत सिंह, निशान सिंह और बलजिंदर रेम्बो आरपीजी और असॉल्ट राइफल की खेप तरनतारन से अमृतसर लेकर आए थे और अमृतसर में अल्फा मॉल के पास पिंदू के घर पर रखे थे.

रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड हमले की फाइल फोटो रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड हमले की फाइल फोटो
कमलजीत संधू
  • चंडीगढ़,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

पंजाब पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली. पंजाब पुलिस ने मोहाली रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) हमले में शामिल 11वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ शुरू की गई जंग कामयाब हो रही है. क्योंकि आरपीजी हमले के मुख्य आरोपी गुरपिंदर उर्फ पिंदू को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

मालूम हो कि मोहाली में खुफिया मुख्यालय पर 9 मई, 2022 को लगभग शाम 7:45 बजे RPG हमला किया गया था. गिरफ्तार आरोपी पिंदू खेमकरण के गांव भूरा कोना का रहने वाला है. वह कनाडा स्थित आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा का करीबी बताया जाता है और हमले के दौरान आरोपी निशान सिंह और चरहत सिंह के लगातार संपर्क में था.

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि 25 अप्रैल 2022 को आरोपी चरहत सिंह, निशान सिंह और बलजिंदर रेम्बो आरपीजी और असॉल्ट राइफल की खेप तरनतारन से अमृतसर लेकर आए थे और अमृतसर में अल्फा मॉल के पास पिंदू के घर पर रखे थे. उन्होंने बताया कि आरोपी ने दोनों शूटरों- दीपक और एक नाबालिग को उसी रात अपने घर पर शरण दी थी.

गौरतलब है कि आरोपी गुरपिंदर पिंदू की गिरफ्तारी के साथ पंजाब पुलिस ने इस मामले में अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी, जो किशोर है और हमले में शामिल था उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में कुल गिरफ्तारियों की संख्या 11 हो गई है.

Advertisement

इससे पहले चरत सिंह, निशान सिंह, जगदीप सिंह, बलजिंदर सिंह रेम्बो, कंवरजीत सिंह बाथ, अनंतदीप सिंह सोनू, बलजीत कौर सुखी और लवप्रीत सिंह विक्की को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement